दो बार के पूर्व चैंपियन एंडी मरे को सर्बिया के दुसान लाजोविच से मियामी ओपन के पहले राउंड में 6-4, 7-5 से हार का सामना करना पड़ा।
बुधवार का मुकाबला लाजोविच का मरे के साथ पहला करियर मुकाबला था और उन्होंने सत्र की अपनी पहली हार्ड कोर्ट जीत हासिल की। उनका अगला मुकाबला अमेरिका के मेक्सिम क्रेसी से होगा और उनमे से जो कोई भी जीतेगा वह तीसरे दौर में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज से भिड़ेगा।
दिन के एक अन्य बड़े उलटफेर में 21 वर्षीय वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी अमेरिका के एमिलियो नावा ने हमवतन जान इस्नर को 7-6(5), 7-6(4) से हराकर बाहर कर दिया। इस्नर 2018 में मियामी ओपन के विजेता और 2019 में उपविजेता रहे हैं। एमिलियो नावा का दूसरे दौर में अपने देश के टेलर फ्रिट्ज से मुकाबला होगा। नावा की यह पहली मास्टर्स 1000 जीत थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS