/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/09/haris-rauf-40.jpg)
विराट कोहली हारिस रऊफ के सपनों में आता है ये बल्लेबाज( Photo Credit : Social Media )
Haris Rauf: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का फॉर्म आजकल बेहद निराशाजनक है. अपनी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर हारिस रऊफ आजकल बल्लेबाजों का सॉफ्ट टारगेट बन चुके हैं. हमने वनडे विश्व कप 2023 के हारिस रऊफ की धुनाई देखी थी. टी 20 विश्व कप 2024 में भी वे सफल नहीं रहे थे. ये सबकुछ शुरु हुआ टी 20 विश्व कप 2022 में जब विराट कोहली ने रऊफ को लगातार 2 छक्के लगाते हुए भारत की जीत सुनिश्चित की थी. विराट की धुनाई के बाद माना जाता है कि रऊफ उन्हें ही सबसे खतरनाक बल्लेबाज मानते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. एक और बल्लेबाज है जिसके सामने पाकिस्तान का ये तूफानी गेंदबाज गेंद फेंकने से डरता है.
रऊफ के लिए खौफ का दूसरा नाम है ये बल्लेबाज
फिलहाल अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट खेली जा रही है. हारिस रऊफ सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न और आंद्रे रसेल लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे हैं. 7 जुलाई को इन दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया. आंद्रे रसेल ने हारिस रऊफ को इतना लंबा छ्क्का मारा कि देखने वाले आसमान की तरफ देखते ही रह गए. इतना लंबा छ्क्का शायद ही क्रिकेट इतिहास में लगा हो. 107 मीटर दूर गए इस छक्के की लंबाई 351 फीट थी. गेंद सीधे स्टेडियम के बाहर चली गई. रसेल के इस शॉट के बाद हारिस रऊफ सर पकड़ कर बैठ गए थे. लेकिन ये पहला मौका था. मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन यानी 2023 में भी रसेल ने रऊफ को 108 मीटर लंबा छक्का मारा था. इतने लंबे लंबे छक्के खाने के बाद रऊफ के लिए रसेल को गेंदबाजी करना किसी बुरे स्वप्न से कम नहीं है.
Andre Russell Vs Haris Rauf:
2023 - 108M six.
2024 - 107M six. pic.twitter.com/p5t9PIbX3t— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 8, 2024
आखिर रऊफ को क्यों पड़ती है मार?
हारिस रऊफ को पिछले 2 साल के दौरान विराट कोहली के अलावा, रोहित शर्मा, आंद्रे रसेल जैसे कई बल्लेबाजों ने अपना शिकार बनाया है. इसकी वजह हारिस रऊफ की स्पीड है. रऊफ गेंद में गति को ही अपना मुख्य हथियार मानते हैं जबकि गेंदबाज को गति के साथ गेंद में मिश्रण करना होता है. रऊफ बुमराह, जोश हैजलवुड, रबाडा, शाहीन या नसीम शाह जैसे गेंदबाजों से सीख सकते हैं जो रन पड़ने के बाद अपनी रणनीति बदलते हैं. रऊफ को भी यही करना होगा वरना उनकी स्पीड उनके लिए खतरनाक साबित होती जा रही है और उनके करियर को नुकसान पहुँचा सकती है.
यह भी पढ़ें- श्रीलंका क्रिकेट टीम पर लगा संगीन आरोप, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले ये कर रहे खिलाड़ी
Source : Sports Desk