T20 लीग का मोह छोड़ वेस्टइंडीज लौटेगा विस्फोटक खिलाड़ी, खुद किया है ऐलान

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने बयान दिया है की वह टी-20 लीगों को छोड़कर अपने देश के लिए खेलना चाहते हैं.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
andre russell eyeing comeback in west indies team

andre russell eyeing comeback in west indies team( Photo Credit : Social Media)

वेस्टइंडीज क्रिकेट इस वक्त अपने खराब दौर से गुजर रहा है. एक वक्त था, जब विंडीज का क्रिकेट जगत में डंका बजता था. वहीं आज का वक्त है जब ये टीम वर्ल्ड कप के क्वालीफायर राउंड से ही बाहर हो चुकी है. इतना ही नहीं टेस्ट में भी इसका हाल बेहाल है. पिछले 2 WTC चक्र में टीम टॉप-4 में भी नहीं पहुंची. कहीं ना कहीं इसके पीछे एक बड़ी वजह इनके खिलाड़ियों का टी-20 लीगों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है. कैरेबियाई प्लेयर्स नेशनल टीम के लिए खेलने से ज्यादा विदेशी लीगों में रुचि दिखाते हैं. लेकिन अब वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने कुछ ऐसा कहा है, जिसे सुनकर कैरेबिया फैंस खुश हो जाएंगे.

Advertisment

सिलेक्शन के लिए अवेलेवल हैं आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने बयान दिया है की वह टी-20 लीगों को छोड़कर अपने देश के लिए खेलना चाहते हैं. रसेल ने कहा, “मैं सिलेक्शन के लिए अवेलेवल हूं. मैं अगले वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना चाहता हूं. इसलिए अगर वो मुझे टीम में शामिल कर सकें तो ये मेरे लिए बहुत स्पेशल होगा. मैं खुद को अवेलेवल रखने के लिए कुछ सीरीज खेलने को तैयार हूं. मैं ऐसा नहीं चाहता कि सीधे वर्ल्ड कप खेलने के लिए उतर जाऊं. मैं उससे पहले कुछ सीरीज खेलकर खुद को आजमाना चाहता हूं. मुझे पता है कि वेस्टइंडीज के लिए खेलने के लिए मुझे कुछ टी20 लीग छोड़नी पड़ेंगी. मैं ऐसा करने को बिलकुल रैडी हूं ताकि वेस्टइंडीज को विश्व कप में बेस्ट मौका देने की कोशिश करूंगा.”

2021 में आखिरी बार नेशनल टीम के लिए खेले थे रसेल

आंद्रे रसेल ने पिछली बार टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में अपनी नेशनल टीम के लिए क्रिकेट खेला था. इसके बाद से रसेल किसी भी फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के लिए नहीं खेले हैं. ऐसे में अब यदि वह अपनी नेशनल टीम में वापस लौटते हैं, तो यकीनन ये टीम के लिए काफी अच्छे संकेत होंगे. बताते चलें, रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए अब तक रसेल ने राष्ट्रीय टीम के लिए 56 वनडे और 67 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 1034 और 741 रन बनाए हैं.

Andre Russell Comeback bcci india vs west indies Ind Vs Wi andre russell ipl andre russell stats andre russell t20 career
      
Advertisment