Advertisment

एंडरसन ने कुंबले को पीछे छोड़ा, टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने (लीड-1)

एंडरसन ने कुंबले को पीछे छोड़ा, टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने (लीड-1)

author-image
IANS
New Update
Anderon goe

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन यहां ट्रेंट ब्रिज में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

एंडरसन ने भारत की पहली पारी के दौरान उसके सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। राहुल उनके टेस्ट करियर के 620वें शिकार बने और इस तरह एंडरसन सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए।

एंडरसन ने भारत के खिलाफ मैच के दूसरे दिन गुरूवार को चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली को आउट करने के साथ ही कुंबले के 619 टेस्ट विकेट की बराबरी कर ली थी और वह इस सूची में कुंबले के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए थे। लेकिन आज उन्होंने राहुल और शार्दुल ठाकुर को आउट किया जो उनके 621वें शिकार बने।

कुंबले ने 132 टेस्ट में 619 विकेट लिए हैं। वहीं एंडरसन ने अपने 163वें टेस्ट में यह कारनामा किया है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हालांकि श्रीलंका के पूर्व महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। मुरली ने 133 टेस्ट में 800 विकेट लिए हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न काबिज हैं। वॉर्न ने 145 टेस्ट में 708 विकेट लिए हैं।

एंडरसन का यह 163वां मैच है और अगर वह भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मैच खेलते हैं तो वह स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग के 168 टेस्ट मैच खेलने की बराबरी कर लेंगे। सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं।

टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष सर्वाधिक विकेट लेने वालों में वह एकमात्र तेज गेंदबाज हैं जिसने 600 से ज्यादा विकेट लिया है। इस सूची में अन्य तीन गेंदबाज स्पिनर हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment