VIDEO: धोनी से पांड्या तक... शादी में रंग जमाने पहुंचे क्रिकेटर्स, वीडियो में देखें हर किसी का स्टाइलिश लुक

Anant Ambani Wedding: अनंद अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग फंक्शन में शरीक होने के लिए तमाम क्रिकेटर्स जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंच रहे हैं. आइए आपको सभी के लुक दिखाते हैं...

Anant Ambani Wedding: अनंद अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग फंक्शन में शरीक होने के लिए तमाम क्रिकेटर्स जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंच रहे हैं. आइए आपको सभी के लुक दिखाते हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
cricketers in Anant Ambani Wedding

cricketers in Anant Ambani Wedding( Photo Credit : Social Media)

Anant Ambani Wedding: अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट के वेडिंग फंक्शन से एक के बाद एक तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं. दुनियाभर के सितारे मानो आज मुंबई में उतर आए हैं और इस ग्लैमरस वेडिंग की रौनक बढ़ा रहे हैं. इस खास मौके पर ढ़ेरों क्रिकेटर्स भी अपनी-अपनी फैमिली के साथ शादी के फंक्शन में शरीक होने जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे हैं. आइए आपको दिखाते हैं किस क्रिकेटर ने किस अंदाज में एंट्री ली है...

धोनी फैमिली ने बढ़ाई रौनक

Advertisment

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में महेंद्र सिंह धोनी अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे हैं. माही गोल्डन शेरवानी में कितने जच रहे हैं, तो साक्षी हैवी मिरर वर्क लाइम कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, बेटी जीवा भी साथ दिखीं, जिन्होंने पीले रंग का सूट पहना हुआ है और वह काफी क्यूट लग रही हैं. 

हार्दिक पांड्या दिखे अकेले

वर्ल्ड चैंपियन हार्दिक पांड्या भी अंबानी वेडिंग में पहुंच चुके हैं. जहां, सभी जोड़े में पहुंच रहे हैं, वहां हार्दिक को अकेला देखकर फैंस मायूम हो गए, लेकिन सभी ने सोशल मीडिया पर यही कहा कि भाई अकेला ही अच्छा है. हार्दिक इस फंक्शन में पीच कलर की बिलकुल डिफरेंट स्टाइल शेरवानी पहनकर आए हैं. 

क्रुणाल, ईशान संग कराया फोटोशूट

हार्दिक पांड्या ने अकेले फोटोशूट कराने के बाद अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या, भाभी पंखुड़ी और ईशान किशन के साथ भी फोटोज क्लिक कराईं. इस दौरान ईशान गोल्डन कलर की शेरवानी में दिखे.

अथिया शेट्टी के साथ पहुंचे केएल राहुल

केएल राहुल पत्नी अथिया शेट्टी के साथ इस इवेंट में पहुंचे. जहां, उन्होंने अथिया की पूरी फैमिली के साथ फोटोशूट कराया. अथिया ने क्रीम कलर की साड़ी पहनी हुई है, वहीं राहुल कुर्ते-पजामे में काफी जच रहे हैं.

सूर्यकुमार यादव वाइफ संग पहुंचे

सूर्यकुमार यादव भी अपनी पत्नी देविका शेट्टी के साथ जियो वर्ल्ड सेंटर शादी में शरीक होने पहुंचे. सूर्या ने शेरवानी पहनी हुई है, वहीं वाइफ देविशा साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने कमरधन पहना हुआ है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. 

श्रेयस अय्यर पहुंचे अकेले

चहल और धनश्री भी हुए शामिल

युजवेंद्र चहल भी वाइफ धनश्री के साथ अनंद अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने पहुंचे. जहां, चहल शेरवानी में दिखे, वहीं धनश्री पीच कलर के लहंगे में बहुत ही खूबसूरत दिखीं. उन्होंने अपने दुपट्टे को काफी अलग अंदाज में ड्रेप किया है, जो वाकई काफी क्लासी लग रहा है.

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi hardik p cricketers in Anant Ambani Wedding ms dhoni look in Anant Ambani Wedding suryakumar yadav in Anant Ambani Wedding kl rahul athiya shetty in Anant Ambani Wedding hardik pandya look in Anant Ambani Wedding
Advertisment