New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/18/screenshot-2024-01-18-200534-65.jpg)
Virat Kohli( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Virat Kohli( Photo Credit : Twitter)
Anand Mahindra On Virat Kohli Catch : भारत ने अफगानिस्तान को सुपर ओवर में हराया. लेकिन टीम इडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा. दरअसल कोहली पहली ही गेंद पर जीरो पर आउट हो गए. लेकिन भले की कोहली बल्ले से फ्लॉप रहे, लेकिन उन्होंने अपनी शानदार फील्डिंग से सबको चौंका दिया. उन्होंने अफगानिस्तान के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान का शानदार कैच लपका जिसपर बल्लेबाज समेत किसी भरोसा नहीं हुआ. साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान ने बाउंड्री लाइन पर हवा में छलांग लगाते हुए 5 रन बचाया. बहरहाल, महिन्द्रा ग्रुप के चैयरमेन आनंद महिन्द्रा ने पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
'हैल्लो, आईजैक न्यूटन... क्या आप एंटी ग्रेविटी फैनोमेनन के लिए फिजक्स...'
आनंद महिन्द्रा ने एक्स पर विराट कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट किया, जिसपर लिखा, हैल्लो, आईजैक न्यूटन... क्या आप एंटी ग्रेविटी फैनोमेनन के लिए फिजक्स के एक नए नियम को डिफाइन करने में हमारी मदद कर सकते हैं? दरअसल, विराट कोहली की शानदार फील्डिंग पर आनंद महिन्द्रा को भरोसा नहीं हुआ. वहीं, अब सोशल मीडिया पर आनंद महिन्द्रा का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Hello, Isaac Newton?
Could you help us define a new law of physics to account for this phenomenon of anti-gravity?? pic.twitter.com/x46zfBvycS— anand mahindra (@anandmahindra) January 18, 2024
टीम इंडिया ने अफगानिस्तान का किया सूपड़ा साफ
बेंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में दो बार सुपर ओवर देखने को मिला. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 212 रन बनाए. जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने भी 212 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह मैच टाई हो गया, लेकिन सुपर ओवर में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की. भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप भी कर दिया है. सीरीज के तीसरे मैच में रोहित शर्मा जीत के सबसे बड़े हीरो रहे, वहीं रिंकू सिंह ने भी दमदार पारी खेली. रोहित शर्मा ने 69 गेंदों पर 121 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के जड़े. वहीं रिंकू सिंह ने 69 गेंदों पर शानदार पारी खेली.
Source : Sports Desk