Sarfaraz Khan : इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका मिला. ये बल्लेबाज लंबे वक्त से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के दरवाजों पर दस्तक दे रहा था. अब उनका इंतजार खत्म हो गया और उन्होंने डेब्यू पर फिफ्टी लगाई. उनके इस संघर्ष में पिता नौशाद खान का बड़ा योगदान रहा. इसी को देखते हुए सरफराज के डेब्यू पर दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने पिता के लिए खास तौहफे का ऐलान किया है...
आनंद महिंद्रा ने किया गिफ्ट का ऐलान
इंग्लैंड के साथ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में सरफराज खान को डेब्यू कैप सौंपी गई. इस मौके पर उनके पिता भी मौजूद थे, जो अपने इमोशंस कंट्रोल नहीं कर पाए और फूट-फूटकर रोने लगे. आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट में लिखा- "हिम्मत नहीं छोड़ना, बस!” कड़ी मेहनत. साहस. धैर्य. एक पिता के लिए एक बच्चे में प्रेरणा देने के लिए इससे बेहतर गुण और क्या हो सकते हैं? एक प्रेरणादायक माता-पिता होने के नाते, यह मेरा सौभाग्य और सम्मान होगा अगर नौशाद खान थार का उपहार स्वीकार करेंगे."
ये भी पढ़ें : Ravichandran Ashwin : अश्विन ने पूरे किए 500 टेस्ट विकेट, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
डेब्यू पर खेली शानदार पारी
राजकोट टेस्ट में डेब्यू कैप मिलने के बाद जब सरफराज खान को बल्लेबाजी का मौका मिला, तो उन्होंने कमाल की पारी खेली. वह क्रीज पर इतने सेटल दिख रहे थे, लग रहा था वह शतक लगाकर ही लौटेंगे. मगर, जब वह 62 के स्कोर पर थे, तभी रविंद्र जडेजा की कॉल पर वह क्रीज से बाहर आए, लेकिन फिर वह जड्डू पलट गए और सरफराज रन आउट हो गए. इसके बाद जडेजा को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, लोग उन्हें सेल्फिश तक कहने लगे. हालांकि, जडेजा ने दिन का खेल खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस रन आउट के लिए सरफराज से सॉरी भी कहा.
Source : Sports Desk