आनंद महिंद्रा का बड़ा ऐलान...गिल, सिराज समेत 4 खिलाड़ियों को मिलेगा खास गिफ्ट

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया उसके बाद कई इनामों की बरसात खिलाड़ियों पर होने लगी. अब भारत की जानीमानी ऑटोमोइबल कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने उन्हें गाड़ी गिफ्ट करने का ऐलान कर दिया है.

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया उसके बाद कई इनामों की बरसात खिलाड़ियों पर होने लगी. अब भारत की जानीमानी ऑटोमोइबल कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने उन्हें गाड़ी गिफ्ट करने का ऐलान कर दिया है.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Ind

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया उसके बाद कई इनामों की बरसात खिलाड़ियों पर होने लगी. अब भारत की जानीमानी ऑटोमोइबल कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने उन्हें गाड़ी गिफ्ट करने का ऐलान कर दिया है. जिन खिलाड़ियों का गाड़ी मिलने वाली है उसमें टी नटराजन, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी का नाम है. टीम इंडिया के इन सभी खिलाड़ियों को महिंद्रा की थार गिफ्ट की जाएगी.

Advertisment

आनंद महिंद्रा ने इसकी जानकारी खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. इस लिस्ट में सिर्फ शार्दुल ठाकुर ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया से पहले एक टेस्ट खेला था बकि सभी पांच खिलाड़ियों का डेब्यू ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर हुआ. शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने मेबलर्न टेस्ट में डेब्यू किया था जिसको भारत ने जीता जबकि वॉशिंगटन सुंदर और टी नटराजन को डेब्यू करने का मौका मिला था. आनंद महिंद्र ने लिखा है कि वो इस जीत से खुश हैं और इन युवा खिलाड़ियों को गिफ्ट दे रहे हैं.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में हरा का सामना करना पड़ा था. पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ सिर्फ 36 रनों पर आउट हो गए थे. इसके बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच यानी मेलबर्न के मैच में भारत ने जीत दर्ज की और सीरीज को एक एक से बराबर की. इस टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे ने शतक लगाया था. इसके बाद सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया ने ड्रॉ पर मुकाबले को खत्म किया. ब्रिस्बेन टेस्ट मैच इन छह खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से जीत दर्ज की. इस मैच में सिराज ने पांच विकेट जबकि वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने हाफ सेंचुरी लगाई थी. 

Source : Sports Desk

ind-vs-aus
Advertisment