आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी लगभग अपने अंजाम पर पहुंच गया है। इंग्लैंड पाकिस्तान, भारत और बांग्लादेश सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टॉप 4 टीमों में से 3 एशियाई टीमें है।
सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से तो पाकिस्तान का इंग्लैंड से होना है। 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम इस बार खिताब बचाने उतरी है।
बॉलीवुड में भी क्रिकेट को लेकर खासा क्रेज देखा जाता है। बॉलीवुड के अभिनेता और महानायक अमिताभ बच्चन भी क्रिकेट में खासी दिलचस्पी रखते हैं। अब अमिताभ ने चैंपियंस ट्रॉफी के लेकर ट्विटर पर एक खास ट्वीट भी किया है।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है कि चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों में तीन टीमें पहले एक ही देश से ताल्लुक रखती थीं और चौथी ने उन पर राज किया, लेकिन अब कौन राज करेगा ?