logo-image

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए अश्विन, जडेजा को आराम, अमित मिश्रा और परवेज रसूल टीम में शामिल

इंग्लैंड और भारत के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 26 जनवरी को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 29 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा।

Updated on: 23 Jan 2017, 02:38 PM

नई दिल्ली:

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा है कि अश्विन और जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी-20 श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है। उनके जगह पर टीम में अमित मिश्रा और परवेज रसूल को शामिल किया गया है।

इंग्लैंड और भारत के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 26 जनवरी को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 29 जनवरी को नागपुर के वीरभद्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में और तीसरा मैच एक फरवरी को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

इंग्लैंड खिलाफ टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया 4-0 से जीत चुकी है। जबकि वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के क्रिकेटर अराफात पहुंचे जेल, सोशल मीडिया पर डाली थी गर्लफ्रेंड के साथ निजी तस्वीर