IND vs AUS: कैसे हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत, जानें किस भारतीय बल्लेबाज ने छुड़ाये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के छक्के

23 फरवरी से शुरू होने जा रही है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे बड़ी जंग बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2017। साल की सबसे हाई प्रोफाइल सीरीज में जीत का दारोमदार लिए भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच 23 फरवरी को खेलने उतरेगी।

23 फरवरी से शुरू होने जा रही है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे बड़ी जंग बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2017। साल की सबसे हाई प्रोफाइल सीरीज में जीत का दारोमदार लिए भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच 23 फरवरी को खेलने उतरेगी।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
IND vs AUS: कैसे हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत, जानें किस भारतीय बल्लेबाज ने छुड़ाये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के छक्के

23 फरवरी से शुरू होने जा रही है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे बड़ी जंग बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2017। साल की सबसे हाई प्रोफाइल सीरीज में जीत का दारोमदार लिए भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच 23 फरवरी को खेलने उतरेगी। जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया इंग्लैंड और बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित्त करना चाहेगी।

Advertisment

दुनिया की नंबर एक टीम इंडिया और नंबर-दो टीम ऑस्ट्रेलिया के बीच 1947 से अब तक 90 टेस्ट खेले जा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 40 मैच जीतें है और वहीं भारत के नाम 24 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज हुई है। वहीं 25 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं और 1 मैच टाई हुआ है। यानि इसमें ऑस्ट्रेलिया टीम ने बढ़त हासिल की हुई है। लेकिन अगर खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय खिलाड़ियों ने हर मामले में ऑस्ट्रेलिया टीम को पीछे छोड़ा है।

यह भी पढ़ें- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: जानें भारत-ऑस्ट्रेलिया में कौन सी टीम है किस पर भारी

कैसे हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट संबंधों की शुरुआत 1947-48 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से हुई थी और तब भारत पांच टेस्टों की सीरीज 4-0 से हार गया था। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत के लिए 1979-80 तक इंतजार करना पड़ा था जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में छह टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से हारी थी।

Source : Soumya Tiwari

ind-vs-aus india vs australia Border Gavaskar Trophy
      
Advertisment