/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/06/23-shardul.jpg)
शार्दुल ठाकुर (फाइल फोटो)
इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है। उनको चोटल जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में जगह मिली है।
बुमराह के बांए हाथ के अंगूठे में आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 के दौरान चोट लग गई थी। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 टीम में तो उनकी जगह राजस्थान के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को टीम ने शामिल किया गया है।
All-India Senior Selection Committee has named Shardul Thakur as Jasprit Bumrah’s replacement in India’s ODI squad for tour to England. Bumrah suffered an injury to his left thumb during India’s first T2OI against Ireland in Dublin. (file pic - Shardul Thakur) pic.twitter.com/K8UrPnWMiw
— ANI (@ANI) July 6, 2018
शार्दुल ठाकुर की बात करें तो इस साल उन्होंने आइपीएल और घरेलू क्रिकेट दोनों में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत की तरफ से अब तक 3 वनडे खेले है जिसमें उन्होंने करीब 25 की औसत से 5 विकेट लिए हैं। वहीं 7 टी20 मैच में उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए हैं।
शार्दुल ठाकुर ने इस बार चेन्नइ को आइपीएल खिताब जिताने में अहम योगदान निभाया।