इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है। उनको चोटल जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में जगह मिली है।
बुमराह के बांए हाथ के अंगूठे में आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 के दौरान चोट लग गई थी। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 टीम में तो उनकी जगह राजस्थान के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को टीम ने शामिल किया गया है।
शार्दुल ठाकुर की बात करें तो इस साल उन्होंने आइपीएल और घरेलू क्रिकेट दोनों में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत की तरफ से अब तक 3 वनडे खेले है जिसमें उन्होंने करीब 25 की औसत से 5 विकेट लिए हैं। वहीं 7 टी20 मैच में उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए हैं।
शार्दुल ठाकुर ने इस बार चेन्नइ को आइपीएल खिताब जिताने में अहम योगदान निभाया।