कोरोना वायरस से संक्रमित होने की अफवाहों के बीच आया एलेक्स हेल्स का बड़ा बयान

पाकिस्तान में PSL में हिस्सा ले रहे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स में पाए गए थे कोरोना वायरस के लक्षण.

पाकिस्तान में PSL में हिस्सा ले रहे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स में पाए गए थे कोरोना वायरस के लक्षण.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
alex hales

एलेक्स हेल्स( Photo Credit : https://twitter.com)

इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बीच से लौटने के बाद बुखार और लगातार सूखी खांसी के कारण उन्होंने खुद ही अलग रहने का फैसला किया है लेकिन उन्होंने अभी तक घातक कोविड-19 के लिये परीक्षण नहीं करवाया है. हेल्स ने यह बयान पीएसएल स्थगित किये जाने और एक विदेशी खिलाड़ी में कोरोना वायरस के लक्षण पाये जाने की खबरों के बाद आया है. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा ने कहा कि यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हेल्स था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान मैच के बिना ICC टेस्ट चैम्पियनशिप की कोई अहमियत नहीं: वकार यूनुस

ऐसे माहौल में परिवार के साथ रहना जरूरी 

पीसीबी की टिप्पणी के बार में हेल्स ने बयान में कहा, ‘‘अन्य विदेशी खिलाड़ियों की तरह मैं भी कोविड-19 के विश्व भर में महामारी घोषित किये जाने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग से बीच में ही स्वदेश लौट गया. मुझे लगा कि इस दौर में घर से मीलों दूर रहने के बजाय परिवार के साथ रहना महत्वपूर्ण है.’’

ये भी पढ़ें- जापान ओलंपिक समिति के उपाध्यक्ष कोजो ताशिमा कोरोना वायरस से संक्रमित

शनिवार सुबह इंग्लैंड पहुंचे थे हेल्स

उन्होंने कहा, ‘‘मैं शनिवार की सुबह ब्रिटेन लौटा और खुद को पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रहा था तथा वायरस के कोई लक्षण नहीं थे.’’ पीएसएल में कराची किंग्स से खेलने वाले हेल्स ने कहा, ‘‘लेकिन रविवार की सुबह जब मैं जागा तो मुझे बुखार था और सरकार के निर्देश पर मैं अलग थलग चला गया और अब तक यह प्रक्रिया अपना रहा है. मुझे सूखी खांसी भी है.’’

Source : Bhasha

corona-virus coronavirus England Cricket Team psl Alex Hales
      
Advertisment