logo-image

रोड मार्श के बाद मेलबर्न में टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बने एलेक्स कैरी

रोड मार्श के बाद मेलबर्न में टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बने एलेक्स कैरी

Updated on: 28 Dec 2022, 01:35 PM

मेलबर्न:

बाएं हाथ के बल्लेबाज एलेक्स कैरी मेलबर्न क्रिकेट मैदान में महान रोड मार्श के बाद टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बन गए हैं। एलेक्स कैरी ने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन बुधवार को 111 रन बनाकर हासिल की।

31 वर्षीय कैरी का यह पहला टेस्ट शतक भी था। उन्होंने 149 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके लगाए। वह 131 गेंदों में तीन अंकों के आंकड़े पर पहुंचे।

पिछले लगभग एक दशक में किसी ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर का बनाया गया यह पहला शतक है। ब्रेड हेडिन ऐसा करने वाले आखिरी ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर थे। हेडिन ने 2013-14 एशेज में एडिलेड में 118 रन बनाये थे।

मार्श ने मेलबर्न में 1977 के शताब्दी टेस्ट में दूसरी पारी में नाबाद 110 रन बनाये थे। कैरी का यह शतक उनके 15वें टेस्ट में आया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.