Advertisment

मैड्रिड ओपन फाइनल के टिकट के साथ अल्काराज ने मनाया अपना 20वां जन्मदिन

मैड्रिड ओपन फाइनल के टिकट के साथ अल्काराज ने मनाया अपना 20वां जन्मदिन

author-image
IANS
New Update
Alcaraz celebrate

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

स्थानीय स्टार कार्लोस अल्काराज ने अपना 20वां जन्मदिन शुक्रवार को मैड्रिड ओपन के फाइनल के टिकट के साथ मनाया।

शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार मैड्रिड में शीर्ष वरीयता प्राप्त अल्काराज ने 17वीं सीड बोर्ना कोरिच को 6-4, 6-3 से हराया। उन्होंने यह मुकाबला एक घंटे 40 मिनट में जीता।

अल्काराज ने मैच में मात्र एक बार अपनी सर्विस गंवाई जबकि उन्होंने चार बार कोरिच की सर्विस तोड़ी।

यह तीसरी बार है जब अल्काराज ने मैड्रिड में खेलते हुए अपना जन्मदिन मनाया है।

उन्होंने मैच के बाद कहा, सबके सामने अपना जन्मदिन मनाना अविश्वसनीय है। मैंने अपना 18वां जन्मदिन राफेल नडाल के साथ खेलकर मनाया था। अपने 19वें जन्मदिन में मैंने कैमरून नोरी को हराया और अब 20वें जन्मदिन पर मैं फाइनल में पहुंच गया हूं। हर साल मेरे लिए विशेष बन गया है।

अल्काराज का फाइनल में लकी लूजर जर्मनी के जान-लेनार्ड स्ट्रफ से मुकाबला होगा जिन्होंने सेमीफाइनल में रूस के असलान करातसेव को तीन सेटों के संघर्ष में 4-6, 6-3, 6-4 से हराया। स्ट्रफ ने मैच में 15 एस मारे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment