गेंद के साथ छेड़छाड़ करने के लिए ये तरीका अपनाते थे डेविड वॉर्नर, एलिस्टर कुक ने किया बड़ा खुलासा

डेविड वॉर्नर ने बीयर पीने के बाद बताया था कि वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हाथ पर टेप लगाकर गेंद से छेड़छाड़ करते थे. वह टेप पर ऐसा कुछ पदार्थ लगाते थे जिससे गेंद जल्दी से खराब जाए.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
गेंद के साथ छेड़छाड़ करने के लिए ये तरीका अपनाते थे डेविड वॉर्नर, एलिस्टर कुक ने किया बड़ा खुलासा

image courtesy: ians_india/ Twitter

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक बार उन्हें बताया था कि वह प्रथम श्रेणी मैचों में गेंद से छेड़छाड़ करने के लिए हाथ पर टेप लगाते थे. गेंद से छेड़छाड़ के कारण ही वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगा था. वह बीते साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट में गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए पकड़े गए थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- CM अशोक गहलोत के बेटे ने क्रिकेट में मारी एंट्री, राजसमंद जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष चुने गए

अंग्रेजी अखबर 'द गर्जियन' ने कुक के हवाले से लिखा है, "डेविड वॉर्नर ने बीयर पीने के बाद बताया था कि वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हाथ पर टेप लगाकर गेंद से छेड़छाड़ करते थे. वह टेप पर ऐसा कुछ पदार्थ लगाते थे जिससे गेंद जल्दी से खराब जाए. मैंने स्टीव स्मिथ की तरफ देखा जो इशारे में कह रहे थे, आपको ऐसा नहीं कहना चाहिए था."

ये भी पढ़ें- PKL 7: यू मुम्बा ने तेलुगू टाइटंस को 41-27 से हराया, अर्जुन देशवाल ने हासिल किए 10 अंक

कुक ने कहा, "स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस बात को अच्छे से समाप्त किया और कहा कि एशेज में वह गेंद को रिवर्स स्विंग करा रहे थे. आप जो कर रहे थे उसमें बदलाव क्यों? अचानक से सैंडपेपर क्यों? लोग जानते थे कि क्या हो रहा है, लेकिन यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए सबसे अच्छी चीज हुई क्योंकि इससे उन्हें पता चला कि इस तरह की हरकत मान्य नहीं है. हर हाल में जीत की उनकी जो संस्कृति उन्होंने बनाई थी उसे ऑस्ट्रेलियाई जनता नहीं चाहती थी."

Source : आईएएनएस

Sports News ball tampering david-warner Cricket News Alastair Cook ashes steve-smith Cricket Series
      
Advertisment