Ind Vs Eng: संन्यास लेने के बाद ये काम करेंगे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक

कुक भारत के खिलाफ जारी पाचवें टेस्ट मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत से संन्यास ले लेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि वह कमेंट्री बॉक्स में शामिल होने वाले हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Ind Vs Eng: संन्यास लेने के बाद ये काम करेंगे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (फाइल फोटो)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक अपने संन्यास के बाद कमेंट्री बॉक्स में हाथ आजमाने के बारे में सोच रहे हैं। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, कुक भारत के खिलाफ जारी पाचवें टेस्ट मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत से संन्यास ले लेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि कमेंट्री बॉक्स में शामिल होने के लिए कुक टॉकस्पोर्ट्स के साथ चर्चा कर रहे हैं। ऐसे में वह अगले साल की शुरुआत में कैरीबिया में इंग्लैंड दौरे पर कमेंट्री करते नजर आ सकते हैं।

Advertisment

टॉकस्पोर्ट्स ने 2018-19 सीजन में श्रीलंका और कैरीबिया में होने वाली इंग्लैंड सीरीज के ऑडियो प्रसारण अधिकार हासिल कर रखे हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि उसे 2019-20 सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका में होने वाले इंग्लैंड दौरे के अधिकार भी मिल सकते हैं। कमेंट्री बॉक्स में कुक के शामिल होने के बारे में कोई फैसला अभी नहीं लिया गया है।

Source : IANS

England INDIA Alastair Cook
      
Advertisment