फैबियन की जगह होसेन विंडीज टीम में शामिल

फैबियन की जगह होसेन विंडीज टीम में शामिल

फैबियन की जगह होसेन विंडीज टीम में शामिल

author-image
IANS
New Update
Akeal Hoein

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

लेफ्ट ऑर्म स्पिनर अकील होसेन को ऑलराउंडर फैबियन एलेन के रिप्लेसमेंट के तौर पर आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज टीम में लिया गया है।

Advertisment

फैबियन टखने में चोट की वजह से बाहर हुए हैं और उनकी जगह होसेन को लिया गया जिन्होंने अबतक नौ वनडे और छह टी20 मुकाबले खेले हैं।

आईसीसी ने बुधवार को बयान जारी कर कहा, कोरोना की वजह से क्वारंटीन जरूरतों को देखते हुए टीमों को अतिरिक्त खिलाड़ी रखने की इजाजत दी गई थी और होसेन रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे। आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 की इवेंट तकनीकी समिति ने होसेन के रिप्लेसमेंट को स्वकृति दी है।

खिलाड़ी के रिप्लसमेंट के लिए इवेंट तकनीकी समिति की स्वकृति की जरूरत पड़ती है। गत चैंपियन वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप के सुपर-12 में अपने अभियान की शुरूआत इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से 23 अक्टूबर को करेगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment