Ajit Agarkar Love Story : दोस्त की बहन से हुआ इश्क, फिर घरवालों के खिलाफ जाकर की शादी

Ajit Agarkar Love Story : सीधे सादे दिखने वाले अजीत अगरकर की लव स्टोरी है फिल्मी... दोस्त की बहन को ही दे बैठे थे दिल, फिर घर वालों के खिलाफ जाकर रचाई शादी...

Ajit Agarkar Love Story : सीधे सादे दिखने वाले अजीत अगरकर की लव स्टोरी है फिल्मी... दोस्त की बहन को ही दे बैठे थे दिल, फिर घर वालों के खिलाफ जाकर रचाई शादी...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Ajit Agarkar Love Story

Ajit Agarkar Love Story( Photo Credit : Social Media)

Ajit Agarkar Love Story : कहते हैं प्यार उम्र और मजहब नहीं देखता. क्रिकेट के गलियारों में यूं तो आपको ऐसी कई लव स्टोरी देखने को मिल जाएगी, जिसने उम्र और धर्म की बंदिशों को तोड़कर शादी के सात फेरे लिए हैं. लेकिन इन सबके बीच पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की लव स्टोरी पढ़कर आपको ऐसा लगेगा, मानो आप किसी फिल्म की स्टोरी पढ़ रहे हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको अगरकर की फिल्मी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं....

दोस्त की बहन से हुआ प्यार

Advertisment

पूर्व भारतीय पेसर Ajit Agarkar ने मैदान पर तो सैंकड़ों बल्लेबाजों को आउट किया, मगर लव लाइफ में खूबसूरत कन्या ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. ये बात तो अमूमन सभी जानते हैं की अजीत की पत्नी फातिमा मुस्लिम धर्म की थीं. मगर, ये बात कम ही लोग जानते हैं की फातिमा अजीत अगरकर की दोस्त की बहन थीं. जी हां, अजीत अपने दोस्त की बहन को ही दिल दे बैठे थे.

दरअसल, फातिमा अपने भाई के साथ मैच देखने आया करती थीं, वहीं अगरकर और उनकी दोस्ती हुई और दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया. देखते ही देखते ये दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद अजीत और फातिमा एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. इस शादी का उनके परिवार में विरोध था, लेकिन दोनों ने अपना फैसला बरकरार रखा.

ये भी पढ़ें : 4 हजार रुपये लीटर वाला पानी पीते हैं Virat Kohli, जानिए ऐसा क्या है उसमें खास

धर्म की जंजीरों को तोड़कर की शादी

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने 9 फरवरी 2002 में शादी की थी. मगर, इस मुकाम तक पहुंचना अजीत अगरकर और उनकी वाइफ फातिमा के लिए आसान नहीं था, क्योंकि दोनों के बीच धर्म की दीवार थी. मगर, कहते हैं ना प्यार करने वाले एक होने का रास्ता तलाश ही लेते हैं... इस जोड़े ने 1999 में पहली बार सामने आकर इंटरव्यू दिया था.

इसके बाद उन्होंने परिवार को राजी करने की ठान ली, लेकिन घरवालों को मनाना इतना आसान नहीं था. घर के विरोध के बावजूद अजीत और फातिमा ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. बताते चलें, 2002 में शादी करने के बाद Ajit Agarkar और फातिमा के घर खुशखबरी आई, जब इनके घर बेटे ने ने जन्म लिया. दोनों ने अपने बेटे का नाम राज रखा है.

ajit agarkar Ajit Agarkar Love Story ajit agarkar wife fatima Ajit Agarkar shadi अजीत अगरकर लव स्टोरी अजीत अगरकर की वाइफ
Advertisment