सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया है। फाइनल 7 से 11 जून तक ओवल में खेला जाना है।
पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे रहाणे आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक पांच मैचों में 52.25 की औसत और 199.04 की स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए हैं।
श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण, चयनकर्ताओं ने रहाणे को उनके आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर एक और मौका दिया है।
इस बीच टेस्ट क्रिकेट में अब तक प्रभावित नहीं कर पाने वाले सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह नहीं मिली है।
टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भारत की टीम इस प्रकार है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS