हमारा लक्ष्य दुनिया में नंबर-1 बनने के लिए सुधार करना है : शमशेर

हमारा लक्ष्य दुनिया में नंबर-1 बनने के लिए सुधार करना है : शमशेर

हमारा लक्ष्य दुनिया में नंबर-1 बनने के लिए सुधार करना है : शमशेर

author-image
IANS
New Update
Aim i

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी शमशेर सिंह ने मंगलवार को कहा कि टीम को भरोसा है कि अगर हम बड़े टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्र्दशन करते रहे तो हमारी टीम नंबर-1 बन जाएगी।

Advertisment

शमशेर ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को कांस्य पदक जीताने में अहम भूमिका निभाई थी।

शमशेर ने कहा, हमारे पास और भी लक्ष्य है जो हमें बतौर टीम हासिल करना है। हम ओलंपिक में पदक जीत कर लक्ष्य की ओर एक कदम बढ़ा चुके हैं, पर फिर भी हम लगातार दुनिया की सबसे सर्वश्रेठ टीम बनने की कोशिश कर रहे है।

शमशेर ने कहा, आने वाले समय मे हम जो भी टूर्नामेंट खेलेंगे उसे हम अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलेंगे। एफआईएच हॉकी प्रो लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट में हम अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखेंगे और हर मैच में हम लगातार सुधार करते रहेंगे।

शमशेर ने कहा कि वह भाग्यशाली है कि उन्हें इतनी कम उम्र में बड़े टूर्नामेंटो में खेलने का मौका मिला।

शमशेर ने कहा, टोक्यो ओलंपिक मेरे दिल के हमेशा करीब रहेगा, मैं काफी भाग्यशाली हूं की मुझे इतने कम उम्र में ओलंपिक पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला। मुझे पूरा विश्वास है कि हम आने वाले समय में और शानदार प्र्दशन करेंगे और टीम को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment