logo-image

एशियाई यूथ बॉक्सिंग : सुरेश और तीन अन्य भारतीय सेमीफाइ्ननल में

एशियाई यूथ बॉक्सिंग : सुरेश और तीन अन्य भारतीय सेमीफाइ्ननल में

Updated on: 24 Aug 2021, 05:30 PM

दुबई:

विश्वनाथ सुरेश और तीन अन्य भारतीय पुरुष मुक्केबाजों ने यहां जारी एएसबीसी एशिया यूथ एंड जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन मंगलवार को सेमीफाइनल में जगह बनाई।

वंशराज (64 किग्रा), दक्ष सिंह (67 किग्रा) और जयदीप रावत (71 किग्रा) तीन अन्य मुक्केबाज हैं जिन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही देश के लिए पदक पक्का किया है।

सुरेश ने पुरुष 48 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में किर्गिजस्तान के झूलबोरोसोव अमांतुर को 5-0 से हराया।

वंशराज ने ताजिकिस्तान के मखामोव दोवुद को हराया जबकि जयदीप को एइसा मोहम्द अलकुर्दी के खिलाफ जीत मिली। दक्ष ने किर्गिजस्तान के तुरुदुबाएव एल्डर को 4-1 से मात दी।

इस बीच, विक्टर शेखोम सिंह (54 किग्रा), विजय सिंह (57 किग्रा) और रबिचंद्र सिंह (60 किग्रा) को अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

-- आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.