logo-image

एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप: भारत की बिंदियारानी देवी ने जीता रजत

एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप: भारत की बिंदियारानी देवी ने जीता रजत

Updated on: 06 May 2023, 08:30 PM

जिंजू (दक्षिण कोरिया ):

भारत की बिंदियारानी देवी ने एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में महिला 55 किग्रा वर्ग में शनिवार को 194 किग्रा का कुल भार उठाकर रजत पदक जीत लिया। उन्होंने स्नैच में 83 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 111 किग्रा वजन उठाया।

राष्ट्रमंडल खेल 2022 की रजत विजेता ने स्नैच में पहले प्रयास में 80 किग्रा और दूसरे प्रयास में 83 किग्रा का वजन उठाया। उनका 85 किग्रा का आखिरी प्रयास अमान्य रहा।

बिंदियारानी ने क्लीन एंड जर्क में 109 किग्रा से शुरूआत की। दूसरे प्रयास में उन्होंने 111 किग्रा वजन उठाया। 115 किग्रा पर उनका तीसरा प्रयास अमान्य रहा। लेकिन 111 किग्रा का उनका सफल प्रयास उन्हें रजत दिलाने के लिए पर्याप्त था।

चीन की चेन गुआन लिंग ने कुल 204 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण जीता। उन्होंने स्नैच में 90 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 114 किग्रा वजन उठाया। विएतनाम को इस स्पर्धा में कांस्य पदक मिला।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.