IND vs AUS: यह रिकॉर्ड देख अहमदाबाद में कोहली से रन की उम्मीद होगी बेईमानी, पुजारा-रोहित के ऊपर जिम्मेदारी

अब टीम इंडिया को इस मैच में कंगारू टीम को हराना है तो चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा को यहां कमाल करना होगा. इस मैदान पर विराट कोहली से उम्मीद करना बेकार साबित हो सकता है, क्योंकि इस मैदान पर कोहली का बल्ला नहीं चलता है.

author-image
Roshni Singh
New Update
rohit virat indore test

Rohit Sharma, Virat Kohli( Photo Credit : Social Media)

Virat Kohli India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavskar Trophy) का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC 2023) के लिहाज से टीम इंडिया (Team India) के लिए यह मैच बेहद अहम है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए भारत को हर हाल में इस मैच को जीतना होगा. इस मैच में टीम इंडिया की हार होती या फिर ड्रॉ हो जाता है तो ऐसे में भारत को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज पर निर्भर रहना होगा. ऑस्ट्रेलिया इंदौर टेस्ट जीतकर पहले ही फाइनल में एंट्री मार चुका है. अब भारत के सामने अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) जीतने की चुनौती है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में यहां 480 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. 

Advertisment

अब टीम इंडिया को इस मैच में कंगारू टीम को हराना है तो चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. इस मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) से उम्मीद करना बेकार साबित हो सकता है, क्योंकि इस मैदान पर कोहली का बल्ला नहीं चलता है. ऐसे में कोहली को अपने टेस्ट फॉर्म की तलाश है. वह टेस्ट में रन बनाने में लगातार नाकाम साबित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में अश्विन ने रचा इतिहास, तोड़ा अनिल कुंबले का महारिकॉर्ड

पुजारा यहां लगा चुके हैं दोहरा शतक

दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों में सिर्फ चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड अच्छा है. वहीं विराट कोहली का यहां बल्ला नहीं चलता है. कोहली का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिकॉर्ड बेहद ही खराब है. पुजारा ने यहां 4 पारियों में सबसे ज्यादा 264 रन बनाए हैं. वहीं रोहित शर्मा ने यहां 3 पारियों में 140 रन बनाए हैं. पुजारा ने अहमदाबाद में एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं.  उन्होंने इस मैदान पर 206 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस मैदान पर पुजारा का औसत 132 का रहा है. वहीं कोहली यहां 4 पारियों में सिर्फ 60 रन ही बना सके हैं. उनका औसत भी बेहद खराब यानी 20 का रहा है. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट में कैमरून ग्रीन ने जड़ा शानदार शतक, इस खास क्लब में हुए शामिल

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बेस्ट स्कोर

राहुल द्रविड़  -  14 पारियां  -  771 रन
सचिन तेंदुलकर  -  16 पारियां  -  642 रन
वीवीएस लक्ष्मण   -  13 पारियां  -  574 रन
वीरेंद्र सहवाग  -  13 पारियां -  492 रन
सौरव गांगुली  -  8 पारियां -  411 रन 

Border Gavaskar Trophy 2023 Virat Kohli in Ahmedabad records Ahmedabad Stadium batting record india vs australia 4th test Ahmed अहमदाबाद टेस्ट Rohit Sharma in Ahmedabad records cheteshwar pujara in Ahmedabad records चेतेश्वर पुजारा रोहित शर्मा विराट कोहली
      
Advertisment