भारतीय टीम के प्रतिभाशाली स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का मानना है कि भारत विश्व कप (World Cup) जीतने का प्रबल दावेदार है, लेकिन इंग्लैंड (England) और पाकिस्तान (Pakistan) भी खिताब जीतने का मद्दा रखते हैं. विश्व कप (World Cup) 30 मई से इंग्लैंड (England) और वेल्स में शुरू हो रहा है. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने माना कि इंग्लैंड (England) एवं पाकिस्तान (Pakistan) की टीम में कुछ शीर्ष स्तरीय खिलाड़ी हैं और उनसे अन्य टीमों को बच के रहने की जरूरत है.
'स्पोर्ट्स तक' ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के हवाले से बताया, 'हमारे पास निश्चित रूप से विश्व कप (World Cup) घर लाने का मौका है. मुझे लगता है कि हमारे अलावा अन्य टीमें भी मजबूत हैं.'
और पढ़ें: पाकिस्तान पर Air Strike कर भारत को हुआ बड़ा नुकसान, छिनी इन दो बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा, 'अन्य टीमों की तुलना में इंग्लैंड (England) के पास एक मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है और वे घरेलू परिस्थितियों में खेल रहे होंगे. मैं समझता हूं कि पाकिस्तान (Pakistan) जिस तरह ये प्रदर्शन कर रहा है, उसे देखते हुए विश्व कप (World Cup) में भी वे अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.'
और पढ़ें: SA vs SL: रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया, सुपर ओवर में 9 रन से हराया
भारत को विश्व कप (World Cup) से पहले अपनी आखिरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
Source : IANS