Advertisment

Ashes Series: माइकल हसी से तुलना होने पर जानें क्या बोले एलेक्स कैरी

एलेक्स कैरी (ALex Carey) अब स्टीव वॉ के साथ मिलकर इस सीरीज की तैयारियों में जुटी है. वॉ ने एलेक्स कैरी (ALex Carey) की तुलना हसी से की है.

author-image
vineet kumar1
New Update
Ashes Series: माइकल हसी से तुलना होने पर जानें क्या बोले एलेक्स कैरी

Ashes Series: माइकल हसी से तुलना होने पर जानें क्या बोले एलेक्स कैरी

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (ALex Carey) ने कहा है कि माइकल हसी (Michael Hussy) के साथ उनकी तुलना करना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी प्रतिभा माइकल हसी (Michael Hussy) के प्रतिभा के आधे भी नहीं है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया (Australia) को अब एक अगस्त से इंग्लैंड दौरे पर एशेज सीरीज (Ashes Series) खेलनी है. एलेक्स कैरी (ALex Carey) अब स्टीव वॉ के साथ मिलकर इस सीरीज की तैयारियों में जुटी है. वॉ ने एलेक्स कैरी (ALex Carey) की तुलना हसी से की है. 

स्टीव वॉ एशेज सीरीज (Ashes Series) के लिए टीम के मेंटर हैं. वहीं, एलेक्स कैरी (ALex Carey) रिजर्व विकेटकीपर के रूप में इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे क्योंकि टीम के कप्तान टिम पैन पहले ही विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

और पढ़ें:  वेस्टइंडीज दौरे पर पहली बार शामिल हुए चहर बंधु, पिता ने बताया कैसा रहा सफर

एलेक्स कैरी (ALex Carey) ने कहा, 'अगर मेरी प्रतिभा उनके (हसी) आधे के बराबर हुई तो मुझे खुशी होगी. हसी शानदार खिलाड़ी थे. स्टीव वॉ हमारी टीम के साथ जुड़े हैं जो बहुत अच्छा है. मुझे लगता है कि उन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में करीब नौ बार ऐशेज सीरीज जीतने में सफलता पाई है. हम बहुत भाग्यशाली है कि उनके जैसा दिग्गज खिलाड़ी हमारे साथ है जिनके पास ज्ञान और अनुभव की कोई कमी नहीं है.' 

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए अब तक 29 वनडे मैच खेलने वाले एलेक्स कैरी (ALex Carey) ने विश्व कप में नौ पारियों में 62.50 के औसत से 375 रन बनाए थे. 

उन्होंने कहा, 'विश्व कप के दौरान अलग अलग परिस्थितियों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया. वॉर्नर और स्मिथ की टीम में वापसी हुई और मैच के दौरान इन अनुभवी खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी करके बहुत कुछ सीखने को मिलता है.' 

और पढ़ें: PKL-7: गुजरात जाइंटस, तमिल थलाइवाज की विजयी शुरुआत, जानें क्या रहा मैच का हाल

एलेक्स कैरी (ALex Carey) ने कहा, 'नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए आप मानते हैं कि आखिरी दस ओवर में बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आप क्रीज पर डटकर खेलने और स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं.' 

विकेटकीपर ने कहा, 'कभी कभी ऐसा लगता था कि मैं अच्छी क्रिकेट खेल रहा हूं, कुछ टेस्ट क्रिकेट की तरह. ऐसी स्थिति में आप दबाव को सोखते हैं और पारी को संवारने की कोशिश करते हैं. ऐसे मुश्किल हालात से उबरने में कामयाबी पाने के बाद अच्छा लगा.'

Source : IANS

Steve Waugh Alex Carey Michael Hussey Australia Cricket Team ICC Cricket World Cup 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment