logo-image

एशेज : ख्वाजा ने कहा, इंग्लैंड ने मैच ड्रॉ कराने के लिए संघर्ष किया

एशेज : ख्वाजा ने कहा, इंग्लैंड ने मैच ड्रॉ कराने के लिए संघर्ष किया

Updated on: 09 Jan 2022, 06:00 PM

सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुआ चौथा एशेज टेस्ट ड्रॉ रहा। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा कि टीम यह मैच जीतना चाहती थी। उन्होंने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चौथे एशेज टेस्ट के ड्रॉ में इंग्लैंड द्वारा किए गए संघर्ष की सराहना की।

ख्वाजा ने यह भी उम्मीद जताई कि इस मैच में प्रदर्शन को देखते हुए वह आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किए जा सकते हैं।

ख्वाजा ने चौथे टेस्ट में शानदार दो शतक लगाते हुए 238 रन बनाए। पहली पारी में उन्होंने 137 रन बनाए, जिसमें वे आउट हो गए थे और दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद रहकर 101 रन बनाए।

ख्वाजा ने यह कहते हुए बताया कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के भविष्य के टेस्ट असाइनमेंट के लिए फिट होने की उम्मीद है। एशेज के बाद, ऑस्ट्रेलिया के पास अगले 1.5 वर्षो में पाकिस्तान, श्रीलंका और भारत के दौरे हैं।

उन्होंने कहा, हम आगे के मैच खेलने की उम्मीद करते हैं, जैसा हमने यहां प्रदर्शन करते हुए दिखाया है, वैसा हम अन्य मैचों में भी करेंगे।

बता दें ख्वाजा ने ट्रेविस हेड की जगह टीम में डेब्यू किया था।

--आईएएनए,

एचएमए/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.