इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ज्योफ्री ने जोस बटलर की आलोचना की

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ज्योफ्री ने जोस बटलर की आलोचना की

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ज्योफ्री ने जोस बटलर की आलोचना की

author-image
IANS
New Update
Ahe It

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज ज्योफ्री बायकॉट ने विकेटकीपर खिलाड़ी जोस बटलर के टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है। ज्योफ्री बायकॉट के मुताबिक जोस बटलर को टेस्ट टीम से बाहर कर देना चाहिए। वनडे में उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से हम उन्हें टेस्ट मैचों में भी मौका नहीं दे सकते हैं। जोस बटलर की जगह टेस्ट मैचों में जॉनी बेयरेस्टो से विकेटकीपिंग कराई जाए क्योंकि वो बेहतर बल्लेबाज भी हैं।

Advertisment

जोस बटलर का प्रदर्शन एशेज सीरीज के दौरान अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने अभी तक चार टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनका औसत सिर्फ 16 का रहा है और 39 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। वहीं विकेटकीपिंग भी उन्होंने सही से नहीं की है।

बटलर ने चार एशेज 2021/22 टेस्ट में 15.28 की औसत से सिर्फ 107 रन बनाए हैं। उन्होंने एडिलेड में कुछ महत्वपूर्ण कैच भी छोड़े हैं। बॉयकाट ने टेलीग्राफ के हवाले से कहा, जोस बटलर चोटिल हो गए हैं और उन्हें घर वापस जाना चाहिए। उनके नाम 57 टेस्ट मैचों में केवल दो शतक हैं। एशेज में, उन्होंने 14 टेस्ट मैच खेले हैं और उनका औसत 19 है, जो अच्छा नहीं है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment