ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हराते हुए एशेज सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल की है। मैच के खत्म होने के बाद स्टीव स्मिथ ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की। साथ ही डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुस्चागने की अहम बल्लेबाजी को भी शानदार बताया।
स्टीव स्मिथ ने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर बहुत अच्छा खेले, वह 200 से ज्यादा गेंद खेल गए। उन्होंने वोक्स और रॉबिन्सन के साथ साझेदारी की। आगे उन्होंने कहा कि इस दौरान मैंने कप्तानी का लुत्फ उठाया और खिलाड़ियों ने अच्छा खेला और टेस्ट के पहले दिन के बाद से ही हमने खेल को नियंत्रित कर लिया।
स्मिथ ने आगे कहा कि डेविड वॉर्नर और मार्नस की साझेदारी ने टीम को एक मजबूती दी, जिससे टीम को आगे मैच में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS