indian players dance goes viral ind vs sa( Photo Credit : Twitter)
IND vs SA Test Series : भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. अपने खेल से अफ्रीकन टीम को 113 से करारी मात दी. अब सभी भारतीय को उम्मींद है कि भारत दूसरे टेस्ट मैच को अपने नाम करके इतिहास रच देगा. इतिहास ऐसा कि कोई भी कप्तान अभी तक नहीं रच पाया है. विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम अब पूरी जिम्मेदारी से दोनों टेस्ट मैचों को जीतने के लिए कोशिश करेगी खैर कल जीत के बाद टीम इंडिया ने डांस करके इस जीत को सेलिब्रेट किया. इसका वीडियो खुद अश्विन ने सोशल मीडिया पर शेयर की. पहले आप भारतीय टीम का ये वीडियो देखिए...
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह भारत के खिलाड़ी डांस कर रहे हैं. साथ में होटल स्टाफ को भी देखा जा सकता है. पुजारा और सिराज ने अलग ही स्टेप में डांस किया. डांस ऋषभ पंत और शमी ने रिकॉर्ड बनाने पर केक काटकर इसका जश्न मनाया.
200 Test wickets ✅
— BCCI (@BCCI) December 30, 2021
100 dismissals as wicket-keeper ✅
Special milestones call for a celebration 🍰🙌#TeamIndia | #SAvIND | @MdShami11 | @RishabhPant17pic.twitter.com/lj8CZHMaBs
आपको बताते चलें कि ऋषभ पंत ने कम मैचों में विकेट के पीछे 100 शिकार का रिकॉर्ड और मोहम्मद शमी ने 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. भारतीय टीम का इस प्रकार से जश्न मनाना दिखाता है कि टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में है. और इतिहास रचने को बिल्कुल तैयार है.