/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/26/ind-18.jpg)
जीत के बाद खुशी मनाती भारतीय टीम, फोटो बीसीसीआई
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज पर मिली 318 रनों की विशाल जीत के बाद पूरी टीम की सराहना की. भारत ने मैन ऑफ द मैच और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (102) के शतक के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (7 रन पर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को मेजबान वेस्टइंडीज को 318 रनों से करारी मात देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली और अपने पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप मैच में 60 अंक हासिल कर लिए.
Terrific victory for #TeamIndia as they take a 1-0 lead in the series 🇮🇳🇮🇳 #WIvsINDpic.twitter.com/rbZcLhA0hf
— BCCI (@BCCI) August 25, 2019
यह भी पढ़ें ः वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधू की इतनी होती है कमाई, फॉर्ब्स ने लिखा भारत की मोस्ट मार्केटेबल महिला खिलाड़ी, जानें क्यों
कप्तान कोहली ने इस जीत के बाद कहा कि अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की. हनुमार विहारी ने भी अच्छा साथ दिया. हमें मैच में 3-4 बार वापसी करनी पड़ी. खिलाड़ियों का भार मैनेज करना हमारे लिए बहुत अहम है, इसीलिए बुमराह विश्व कप के बाद सफेद गेंद से क्रिकेट नहीं खेले. हम चाहते थे कि वे इस टेस्ट सीरीज में तरोताजा होकर मैदान पर आएं, बुमराह हमारे लिए टेस्ट चैंपियनशिप के लिए खास खिलाड़ी हैं.
How good was that session for #TeamIndia - 3 wickets for Bumrah & 2 for Ishant - WI 15/5 at Tea #WIvINDpic.twitter.com/LZEPsAKfgi
— BCCI (@BCCI) August 25, 2019
यह भी पढ़ें ः वर्ल्ड कप फाइनल की तरह था एशेज का तीसरा टेस्ट, जानें क्यों
8⃣ overs
3⃣ maidens
7⃣ runs
5⃣ wicketsIndia pacer @Jaspritbumrah93 was on 🔥 against West Indies! pic.twitter.com/KDOAr2Zt2p
— ICC (@ICC) August 26, 2019
भारत के 419 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज ने लंच तक 15 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. लंच के बाद मेजबान टीम 85 रन और जोड़कर 100 रन पर ढेर हो गई और उसे 318 से करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत की टेस्ट क्रिकेट में यह चौथी सबसे बड़ी जीत है. वहीं, घर के बाहर उसकी यह सबसे बड़ी जीत है. कप्तान ने कहा कि बुमराह, ईशांत और शमी बढ़िया गेंदबाजी ग्रुप के तौर पर सामने आए हैं. हम अपने बोलिंग संयोजन से खुश हैं. यह संयोजन इसी आधार पर है कि कौन से खिलाड़ी एक से ज्यादा स्किल्स दिखा सकते हैं. यह सब टीम चयन पर हमेशा विचार में रखे जाते रहेंगे. यह एक जिम्मेदारी है जिसे वह पूरा कर रहे हैं. यह खुशकिस्मती है कि वह खुद भी टीम में एक से ज्यादा जिम्मेदारी में योगदान दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें ः PHOTOS : पाकिस्तान के इस क्रिकेटर ने की शादी, देखें तस्वीरें
कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टीम के बिना कुछ भी संभव नहीं है. मैं फैसले लेता हूं लेकिन उन्हें लागू करना होता है. हम पर दबाव रहेगा, हमें और मजबूत होने की जरूरत है. हम एक दूसरे की सफलता का आनंद ले रहे हैं और यही अहम है. हमें इस मैच में हुई कमियों को दूर कर और मजबूत होने की जरूरत है.
Source : आईएएनएस