शाहीन अफरीदी के बाद बाबर आजम पर लगे कोच के साथ दुर्व्यवहार के आरोप

Babar Azam accused of misbehaving with coach: टी 20 विश्व कप 2024 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम बेहद नाजुक दौरे से गुजर रही है. शाहीन अफरीदी के बाद अब बाबर आजम पर कोच के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा है.

author-image
Publive Team
New Update
Babar Azam accused of misbehaving with coach

बाबर आजम पर लगे कोच के साथ दुर्व्यवहार के आरोप ( Photo Credit : Social Media)

Babar Azam accused of misbehaving with coach : टी 20 विश्व कप 2024 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम बेहद नाजुक दौरे से गुजर रही है. प्रतिदिन नए नए खुलासे हो रहे हैं जिसकी वजह से टीम को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. कुछ दिन पहले ही टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर कोच के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा था. अभी ये मुद्दा शांत भी नहीं हुआ था कि इसी तरह के आरोप बाबर आजम पर लगे हैं.  बाबर आजम पर टीम के बैटिंगच कोच के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा है. 

Advertisment

कब का है मामला?

2024 की शुरुआत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. बाबर आजम इस सीरीज में रन नहीं बना पा रहे थे. बाबर 3 टेस्ट की 6 पारियों में बिना किसी अर्धशतक के सिर्फ 126 रन बना पाए थे. ऐसे में टीम के बैटिंग कोच एडम हॉलिओक ने उन्हें उनकी बैटिंग से संबंधित कुछ सुझाव देने की कोशिश की थी लेकिन बाबर आजम ने उनके सुझाव लेने से इनकार कर दिया था. सोशल मीडिया पर इसे बाबर की बदतमीजी के रुप में देखा जा रहा है. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

दावे की सच्चाई

बाबर आजम पर लगे बदतमीजी के आरोप को पाकिस्तान के सीनियर पत्रकार फैजान लखानी ने गलत बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, मैंने जितना सुना है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे बाबर आजम को बैटिंग कोच एडम होलिऑक ने मदद की पेशकश की थी लेकिन बाबर ने इनकार कर दिया था. इसे गलती कहा जा सकता है लेकिन हम बदतमीजी नहीं कह सकते हैं.  फैजान लखानी के अलावा भी सोशल मीडिया पर बाबर आजम के फैंस उन पर लगे आरोप का विरोध कर रहे हैं और पोस्ट को उनके विरोध में चल रहे कैंपेन के रुप देख रहे हैं. बता दें कि टी 20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की कप्तानी फिर से खतरे में आ गई है.

यह भी पढ़ें- IND vs SL: श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान में हो सकती है देरी, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

Source : Sports Desk

PAKISTAN CRICKET TEAM Sports News Hindi Babar Azam accused of misbehaving with coach Shaheen Afridi Babar azam cricket news in hindi babar azam news
      
Advertisment