New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/17/babar-azam-accused-of-misbehaving-with-coach-25.jpg)
बाबर आजम पर लगे कोच के साथ दुर्व्यवहार के आरोप ( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बाबर आजम पर लगे कोच के साथ दुर्व्यवहार के आरोप ( Photo Credit : Social Media)
Babar Azam accused of misbehaving with coach : टी 20 विश्व कप 2024 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम बेहद नाजुक दौरे से गुजर रही है. प्रतिदिन नए नए खुलासे हो रहे हैं जिसकी वजह से टीम को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. कुछ दिन पहले ही टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर कोच के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा था. अभी ये मुद्दा शांत भी नहीं हुआ था कि इसी तरह के आरोप बाबर आजम पर लगे हैं. बाबर आजम पर टीम के बैटिंगच कोच के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा है.
कब का है मामला?
2024 की शुरुआत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. बाबर आजम इस सीरीज में रन नहीं बना पा रहे थे. बाबर 3 टेस्ट की 6 पारियों में बिना किसी अर्धशतक के सिर्फ 126 रन बना पाए थे. ऐसे में टीम के बैटिंग कोच एडम हॉलिओक ने उन्हें उनकी बैटिंग से संबंधित कुछ सुझाव देने की कोशिश की थी लेकिन बाबर आजम ने उनके सुझाव लेने से इनकार कर दिया था. सोशल मीडिया पर इसे बाबर की बदतमीजी के रुप में देखा जा रहा है.
I don't think it was a case of misbehaviour.
What I have heard from sources is that Adam Hollioake, as a batting coach, wanted to work with Babar Azam to correct some of his mistakes. However, Babar wasn't willing and insisted that he was doing everything right. https://t.co/xf8ncesBEG— Faizan Lakhani (@faizanlakhani) July 15, 2024
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
दावे की सच्चाई
बाबर आजम पर लगे बदतमीजी के आरोप को पाकिस्तान के सीनियर पत्रकार फैजान लखानी ने गलत बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, मैंने जितना सुना है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे बाबर आजम को बैटिंग कोच एडम होलिऑक ने मदद की पेशकश की थी लेकिन बाबर ने इनकार कर दिया था. इसे गलती कहा जा सकता है लेकिन हम बदतमीजी नहीं कह सकते हैं. फैजान लखानी के अलावा भी सोशल मीडिया पर बाबर आजम के फैंस उन पर लगे आरोप का विरोध कर रहे हैं और पोस्ट को उनके विरोध में चल रहे कैंपेन के रुप देख रहे हैं. बता दें कि टी 20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की कप्तानी फिर से खतरे में आ गई है.
यह भी पढ़ें- IND vs SL: श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान में हो सकती है देरी, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले
Source : Sports Desk