सहवाग के बाद बिशन सिंह बेदी और मोहिंदर अमरनाथ नाम पर होगा फिरोजशाह में स्टैंड

फिरोज शाह कोटला में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ स्टेडियम के 2 स्टैंड के नाम पूर्व दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी और मोहिंदर अमरनाथ के नाम पर रखने वाली है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
सहवाग के बाद बिशन सिंह बेदी और मोहिंदर अमरनाथ नाम पर होगा फिरोजशाह में स्टैंड

फिरोज शाह कोटला (फाइल फोटो)

वीरेंद्र सहवाग के नाम पर फिरोज शाह कोटला के गेट नंबर 2 का नाम रखने के बाद अब दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ स्टेडियम के 2 स्टैंड के नाम पूर्व दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी और मोहिंदर अमरनाथ के नाम पर रखने वाली है।

Advertisment

डीडीसीए 29 नवंबर को सालाना कॉनक्लेव आयोजित कराने जा रहा है। इस आयोजन के दौरान गेट नंबर 3 और 4 का भी नाम रखा जाएगा। इस गेट का नाम भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकी अंजुम चोपड़ा के नाम पर होगा।

इसके अलावा क्रिकेटर्स के रिकॉर्ड को सहेज कर रखने के लिए डीडीसीए एमएके पटौदी हॉल ऑफ फेम का भी उद्दघाटन करेगी।

पद्मावती विवाद: दीपिका का सिर काटकर लाने पर 10 करोड़ का इनाम, ट्विंकल ने पूछा- GST लगेगा?

इसके अलावा होम टीम के ड्रेसिंग रूम का नाम रमन लांबा ड्रेसिंग रूम और मेहमान टीम के ड्रेसिंग रूम का नाम दिल्ली के पहले टेस्ट प्लेयर प्रकाश भंडारी के नाम पर प्रकाश भंडारी ड्रेसिंग रूम किया जाएगा।

इस आयोजन में कई क्रिकेटर्स जैसे गौतम गंभीर, विराट कोहली आदि को सम्मानित किया जाएगा।

पद्मावती विवाद: बेंगलुरु में दीपिका पादुकोण के घर पर बढ़ी सुरक्षा

HIGHLIGHTS

  • डीडीसीए 2 स्टैंड के नाम पूर्व दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी और मोहिंदर अमरनाथ के नाम पर रखने वाली है
  • डीडीसीए 29 नवंबर को सालाना कॉनक्लेव आयोजित कराने जा रहा है

Source : News Nation Bureau

Mohinder Amarnath Feroz Shah Kotla Bishan Singh Bedi Virendra Sehwag
      
Advertisment