चैंपियंस ट्रॉफी 2017: 'फादर्स डे के दिन बेटा अपने पिता से मिलना चाहता है'

कल पाकिस्कतन के जीत के साथ ही ट्विटर पर #IndvsPak ट्रेंड करने लगा है।

कल पाकिस्कतन के जीत के साथ ही ट्विटर पर #IndvsPak ट्रेंड करने लगा है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी 2017: 'फादर्स डे के दिन बेटा अपने पिता से मिलना चाहता है'

दमदार गेंदबाजी और फिर सधी हुई बल्लेबाजी के दम पर बुधवार को सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गया है। पाकिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में पहुंचा है।

Advertisment

आज भारत और बांग्लादेश में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल है। इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी।

कल पाकिस्कतन के जीत के साथ ही ट्विटर पर #IndvsPak ट्रेंड करने लगा है। लोग इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान और भारत के 18 जून को होने वाले मैच को लेकर जमकर चुटकी ले रहे हैं।

आपको बता दे कि 18 जून को फादर्स डे है। इस वजह से भारतीय क्रिकेट फैन्स ने एक से बढ़कर एक ट्वीट किए।

एक यूजर ने ट्वीट किया, 18 जून को इंडिया-पाकिस्तान का मैच, क्योंकि फादर्स डे के दिन बेटा अपने पिता से मिलना चाहता है।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, फखर ज़मन को ये देर से आभास हुआ कि अगर वो जीतते हैं तो उन्हें भारत का सामना करना होगा, इसलिए वो स्टंप हो गया।

भारत पाकिस्तान के बीच अगर फाइनल होता है तो क्रिकेट प्रशंककों के लिए इस से बेहतर रोमांच और कुछ नहीं हो सकता है। आईसीसी टुर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान T20 विश्व कप में आपस में भिड़ चुके हैं जिसमें भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दी थी।

INDIA pakistan champions trophy
      
Advertisment