महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब BCCI ने इस खिलाड़ी को किया ग्रेड ए से बाहर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को 2019-20 सीजन के लिए सीनियर महिला टीम के खिलाड़ियों की वार्षिक अनुबंध सूची की घोषणा की, जिसमें मिताली राज (Mithali Raj) को ग्रेड-ए-से बाहर करके ग्रेड-बी में रखा गया है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब BCCI ने इस खिलाड़ी को किया ग्रेड ए से बाहर

मिताली राज Mithali Raj( Photo Credit : आईएएनएस)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को 2019-20 सीजन के लिए सीनियर महिला टीम के खिलाड़ियों की वार्षिक अनुबंध सूची की घोषणा की, जिसमें मिताली राज (Mithali Raj) को ग्रेड-ए-से बाहर करके ग्रेड-बी में रखा गया है. ये अनुबंध सूची अक्टूबर 2019 से लेकर सितंबर 2020 तक का है. 37 साल की मिताली राज ने सितंबर 2019 में टी-20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वह अभी भी वनडे टीम की कप्तानी हैं और अगले साल होने वाले विश्व कप तक खेल सकती हैं. इस बीच, टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ए-ग्रेड में बरकरार हैं. कौर के अलावा स्मृति मंधाना और पूनम यादव को भी ए-ग्रेड में शामिल किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः विराट कोहली ने किया खुलासा, ऑडी (Audi Q8) लेकर अनुष्‍का शर्मा के साथ कहां जाएंगे

ए-ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये, बी-ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 30-30 लाख रुपये और सी ग्रेड में शामिल महिला खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं, मिताली, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, राधा यादव, शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, जेम्मिाह रोड्रिग्वेज और तानिया भाटिया को बी-ग्रेड में रखा गया है. इसके अलावा वेदा कृष्णमूर्ति, पुनम राउत, अनुजा पाटिल, मानसी जोशी, डी हेमलता, अरुंधति रेड्डी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, हरलीन देओल, प्रिया पुनिया और शेफाली वर्मा को सी-ग्रेड में शामिल किया गया है. पिछले ग्रेड-सी का हिस्सा रहीं मोना मेशराम को इस बार अनुबंध सूची से ही बाहर कर दिया गया है. बीसीसीआई ने गुरुवार को ही 2019-20 सीजन के लिए पुरुष टीम के खिलाड़ियों की भी वार्षिक अनुबंध सूची की घोषणा की है, जिसमें पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बाहर कर दिया गया है.

Source : IANS

mithali raj bcci mahendra-singh-dhoni mithali raj india MS Dhoni bcci
      
Advertisment