Advertisment

लिविंगस्टोन के सुपर-12 मुकाबले तक फिट होने की उम्मीद

लिविंगस्टोन के सुपर-12 मुकाबले तक फिट होने की उम्मीद

author-image
IANS
New Update
After Kihan

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने लियाम लिविंगस्टोन की फिटनेस को लेकर चिंताओं को दूर किया है।

लिविंगस्टोन को सोमवार को भारत के खिलाफ हुए आईसीसी टी20 विश्व कप के वार्मअप मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। भारत ने यह मैच सात विकेट से अपने नाम किया था।

मोइन ने हालांकि चोट की समस्या को दूर करते हुए द इंडिपेंडेंट से कहा, मेरे ख्याल से वो सही है। मुझे ज्यादा नहीं पता लेकिन वह ठीक हैं। उन्हें हाथ के पीछे चोट लगी। उस वक्त थोड़ा डर लगा लेकिन लिविंगस्टोन ने कहा कि वह ठीक हैं।

उन्होंने कहा, लिविंगस्टोन एक शानदार खिलाड़ी हैं। वह पिछले कुछ वर्षो से काफी बेहतरीन तरीके से खेल रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि वह विश्व कप में अपनी फॉर्म जारी रखेंगे। मुझे लगता है कि यह उनके लिए बड़ा मंच होगा।

मोइन ने कहा, इयोन मोर्गन ने मुझे कहा कि क्या मैं यह मैच खेलना चाहता हूं क्योंकि मैं हाल ही में आईपीएल में खेला था। मुझे लगा कि मैं अच्छा कर रहा हूं तो मुझे इस फ़ॉर्म को जारी रखना है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment