विश्व कप फाइनल में ओवरथ्रो विवाद के बाद एमसीसी करेगा नियमों की समीक्षा

फाइनल में इंग्लैंड (England) को आखिरी ओवर में ओवरथ्रो से छह रन मिले. मार्टिन गप्टिल का थ्रो बेन स्टोक्स के बल्ले से लगकर सीमा रेखा के पार चला गया था.

फाइनल में इंग्लैंड (England) को आखिरी ओवर में ओवरथ्रो से छह रन मिले. मार्टिन गप्टिल का थ्रो बेन स्टोक्स के बल्ले से लगकर सीमा रेखा के पार चला गया था.

author-image
vineet kumar1
New Update
विश्व कप फाइनल में ओवरथ्रो विवाद के बाद एमसीसी करेगा नियमों की समीक्षा

विश्व कप फाइनल में ओवरथ्रो विवाद के बाद एमसीसी करेगा नियमों की समीक्षा

न्यूजीलैंड (New Zealand) और इंग्लैंड (England) के बीच खेले गये आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) के फाइनल में हुए ‘ओवरथ्रो’ विवाद के बाद क्रिकेट कानूनों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) इस नियम की समीक्षा कर सकती है.

Advertisment

‘द संडे टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ' एमसीसी में एक विचार है कि जब अगली बार खेल के नियमों की समीक्षा हो तो ओवरथ्रो के नियमों पर ध्यान दिया जाए, जो इसकी उप-समिति की जिम्मेदारी है.'

फाइनल में इंग्लैंड (England) को आखिरी ओवर में ओवरथ्रो से छह रन मिले. मार्टिन गप्टिल का थ्रो बेन स्टोक्स के बल्ले से लगकर सीमा रेखा के पार चला गया था.

और पढ़ें: आखिर क्यों वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे एमएस धोनी, खेलेंगे विराट कोहली

इंग्लैंड (England) ने मैच टाई कराया और फिर सुपर ओवर भी टाई छूटा जिसके बाद ‘बाउंड्री’ गिनती की गयी और इंग्लैंड (England) चैंपियन बन गया.

श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और दक्षिण अफ्रीका के मारियास इरासमुस मैदानी अंपायर थे जिन्होंने इंग्लैंड (England) को छह रन दे दिया.हालांकि आईसीसी (ICC) के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर साइमन टफेल ने कहा था कि यह बहुत खराब फैसला था. उन्हें (इंग्लैंड (England)) पांच रन दिये जाने चाहिए थे छह रन नहीं.

और पढ़ें: सचिन तेंदुलकर से पहले इन भारतीय खिलाड़ियों को मिल चुका है ICC का हॉल आफ फेम, तस्वीरों में देखें

यह घटना मैच के अंतिम ओवर में हुई. टीवी रीप्ले से साफ लग रहा था कि आदिल राशिद और स्टोक्स ने तब दूसरा रन पूरा नहीं किया था जब गप्टिल ने थ्रो किया था. लेकिन मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना और मारियास इरासमुस ने इंग्लैंड (England) के खाते में छह रन जोड़ दिये. चार रन बाउंड्री के तथा दो रन जो बल्लेबाजों ने दौड़कर लिये थे.

Source : BHASHA

ENG v NZ England vs New Zealand ben-stokes martin guptill world cup 2019 final
Advertisment