क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, और आए दिन यहां कुछ नए रिकॉर्ड बनते-बिखरते रहते हैं. कभी 10 ओवर में 200 रन बनते हैं तो कभी पूरी टीम महज 14 रन पर ऑल आउट हो जाती है. अभी रविवार को चीन की महिला क्रिकेट टीम 14 रन पर ढेर हो गई थी जिसके बाद किसी को नहीं लगा था कि कोई भी टीम इतनी जल्दी यह शर्मनाक दोहराएगी. पर आपको जानकर हैरानी होगी कि विश्व क्रिकेट में बने इस शर्मनाक रिकॉर्ड के दूसरे दिन ही एक और टीम ने इस रिकॉर्ड को दोहरा दिया.
रविवार को चीन की महिला क्रिकेट टीम के 14 रनों पर आउट होने के बाद मंगलवार अरुणाचल प्रदेश की महिला अंडर-23 टीम ने हिमाचल प्रदेश की टीम के खिलाफ खेलते हुए महज 14 रनों पर सिमट गई. टी20 टूर्नामेंट के इस मैच को हिमाचल प्रदेश की टीम ने 1.2 ओवर में 10 विकेट से अपने नाम कर लिया.
और पढ़ें: चीन की महिला टीम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, महज इतने रन पर हो गई ऑल आउट
टॉस जीत कर बल्लेबाजी के लिए उतरी अरुणाचल प्रदेश की पारी 11 ओवर तक चली जिसमें टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही. टीम के सात बल्लेबाज खाता खोलने में असफल रहे. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो प्राची चौहान सबसे सफल गेंदबाज रही. उन्होंने एक रन देकर चार विकेट चटकाए.
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को चीन की महिला टीम भी यूएई के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में 14 रन पर आउट हुई थी. संयुक्त अरब अमीरात के तीन विकेट पर 203 रन के विशाल स्कोर के जवाब में चीन की पूरी टीम एक घंटे से भी कम समय में दस ओवर में न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई. चीन की तरफ से हान लिली ने सर्वाधिक चार रन बनाए.
और पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड, जाने क्या है आंकड़े
बता दें कि 14 पुरुष और महिला दोनों वर्गों में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड मेक्सिको के नाम पर था जिसने पिछले साल ब्राजील के खिलाफ 18 रन बनाए थे.
Source : News Nation Bureau