logo-image

धोनी चेन्नई वनडे के बाद श्रीनिवासन से मिले थे, इंडिया सीमेंट्स ने शेयर की तस्वीरें

धोनी ने चेन्नई में एन श्रीनिवासन के अलावा इंडिया सीमेंट्स के कई दूसरे स्टाफ से भी मुलाकात की। धोनी दरअसल, इंडिया सीमेंट्स के वाइस प्रेसिडेंट हैं।

Updated on: 22 Sep 2017, 07:26 PM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में टीम इंडियो की जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद महेंद्र सिंह धोनी इंडिया सीमेंट्स के ऑफिस में एन. श्रीनिवासन से मिले थे।

इसे लेकर कई तस्वीरें इंडिया सीमेंट्स ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किए हैं।

इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। धोनी इंडिया सीमेंट्स की आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हैं जिसपर दो साल का बैन लगाया गया था। यह टीम एक बार फिर अगले साल से आईपीएल में वापसी के लिए तैयार है।

बहरहाल, धोनी ने चेन्नई में एन श्रीनिवासन के अलावा इंडिया सीमेंट्स के कई दूसरे स्टाफ से भी मुलाकात की। धोनी दरअसल, इंडिया सीमेंट्स के वाइस प्रेसिडेंट हैं।

अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर के मुताबिक श्रीनिवास के दाएं हाथ माने जाने वाले काशी विश्वनाथ ने इस मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि धोनी चेन्नई में थे और वह खुद इंडिया सीमेंट्स के ऑफिस आना चाहते थे।

यह भी पढ़ें: ISL के चौथे सीजन का आगाज 17 नवंबर से, कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में पहला मैच