BCCI के मना करने के बाद, श्रीलंका से दिन-रात टेस्ट खेलेगा ऑस्ट्रेलिया

बीसीसीआई के आस्ट्रेलिया दौर पर दिन-रात प्रारूप टेस्ट मैच खेलने की मनाही के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अगले साल ब्रिस्बेन में श्रीलंका के साथ गाबा मैदान पर दिन-रात का टेस्ट मैच खेलेगा।

बीसीसीआई के आस्ट्रेलिया दौर पर दिन-रात प्रारूप टेस्ट मैच खेलने की मनाही के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अगले साल ब्रिस्बेन में श्रीलंका के साथ गाबा मैदान पर दिन-रात का टेस्ट मैच खेलेगा।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
BCCI के मना करने के बाद, श्रीलंका से दिन-रात टेस्ट खेलेगा ऑस्ट्रेलिया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (फाइल फोटो)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के ऑस्ट्रेलिया दौर पर दिन-रात प्रारूप टेस्ट मैच खेलने की मनाही के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अगले साल ब्रिस्बेन में श्रीलंका के साथ गाबा मैदान पर दिन-रात का टेस्ट मैच खेलेगा।

Advertisment

सीए ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। बीसीसीआई ने सोमवार को सीए को पत्र लिखकर इस साल के अंत में होने वाली टेस्ट सीरीज में दिन-रात टेस्ट मैच खेलने के लिए मना कर दिया था।

सीए के प्रवक्ता ने कहा, 'हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि हमें बीसीसीआई से पत्र मिला है जिसमें उन्होंने ऐडिलेड में दिन-रात टेस्ट मैच खेलने से मना कर दिया है।'

प्रवक्ता ने कहा, 'हम जानते हैं कि ऐडिलेड के कुछ प्रशंसक निराश होंगे। हम जानते हैं कि ऐडिलेड टेस्ट कितना मशहूर है।'

उन्होंने कहा, 'हम हर ग्रीष्मकाल में एक दिन-रात प्रारुप टेस्ट मैच का आयोजन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसलिए हम जनवरी में गाबा में श्रीलंका के साथ इस प्रारूप में टेस्ट मैच खेलेंगे।'

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के अनुसार मेजबान देश मेहमान देश की मंजूरी से दिन-रात प्रारूप टेस्ट मैच की मेजबानी कर सकता है। यह मैच गुलाबी गेंद से खेला जाता है। भारत ने कहा है कि वह पारंपरिक लाल गेंद से ही मैच खेलेगी।

भारत उन दो देशों में शामिल हैं जिसने दिन-रात प्रारूप में टेस्ट मैच खेलने के लिए अभी तक अपनी मंजूरी नहीं दी है। भारत के अलावा बांग्लादेश भी इसमें शामिल है।

और पढ़ें: IPL 2018 RR vs KXIP: राजस्थान के लिए करो या मरो का मुकाबला, हर हाल में चाहिए जीत

Source : IANS

Sri Lanka australia bcci Cricket test cricket Day-Night Test
      
Advertisment