अफगानी क्रिकेटर राशिद खान उन उभरते सितारों में से हैं जो अपने करियर के शुरूआती दौर में ही अपने खेल से विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। राशिद खान अपने खेल के साथ अपने क्यूटनेस की वजह से भी फैंस के बीच लोकप्रिय है।
राशिद इस वक्त कैरेबियन प्रीमियर लीग में एमेजॉन वॉरियर्स की तरफ से खेल रहे हैं। CPL T20 के एक मैच में उन्होंने 4 ओवर में महज 19 रन देकर 2 विकेट झटके , जिसके चलते सेंट लूसिया स्टार्स की टीम 20 ओवर में मात्र 100/7 रन ही बना पाई।
राशिद जिस वक्त गेंदबाजी से विरोधी टीम को पस्त करने में लगे थे उसी वक्त दर्शकों के बीच बैठी एक लड़की राशिद का नाम जोर-जोर से चिल्ला रही थी।
और पढ़ें: मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे में माता-पिता से बिछड़ गई 3 साल की बच्ची, अस्पताल में भर्ती
उस युवती के हाथ में एक पोस्टर था, जिस पर लिखा था- राशिद खान यू आर यंग, आई एम यंग, माय रोटी इज राउंड, लेट्स सेटल डाउन। अपनी मोहब्बत का इजहार कर रही उस युवती की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Source : News Nation Bureau