Advertisment

क्रिकेटर राशिद खान को कुछ इस अंदाज में फैन ने किया शादी के लिए प्रपोज

राशिद जिस वक्त गेंदबाजी से विरोधी टीम को पस्त करने में लगे थे उसी वक्त दर्शकों के बीच बैठी एक लड़की राशिद का नाम जोर-जोर से चिल्ला रही थी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
क्रिकेटर राशिद खान को कुछ इस अंदाज में फैन ने किया शादी के लिए प्रपोज

राशिद खान (फाइल फोटो)

Advertisment

अफगानी क्रिकेटर राशिद खान उन उभरते सितारों में से हैं जो अपने करियर के शुरूआती दौर में ही अपने खेल से विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। राशिद खान अपने खेल के साथ अपने क्यूटनेस की वजह से भी फैंस के बीच लोकप्रिय है।

राशिद इस वक्त कैरेबियन प्रीमियर लीग में एमेजॉन वॉरियर्स की तरफ से खेल रहे हैं। CPL T20 के एक मैच में उन्होंने 4 ओवर में महज 19 रन देकर 2 विकेट झटके , जिसके चलते सेंट लूसिया स्टार्स की टीम 20 ओवर में मात्र 100/7 रन ही बना पाई।

राशिद जिस वक्त गेंदबाजी से विरोधी टीम को पस्त करने में लगे थे उसी वक्त दर्शकों के बीच बैठी एक लड़की राशिद का नाम जोर-जोर से चिल्ला रही थी।

और पढ़ें: मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे में माता-पिता से बिछड़ गई 3 साल की बच्ची, अस्पताल में भर्ती

उस युवती के हाथ में एक पोस्टर था, जिस पर लिखा था- राशिद खान यू आर यंग, आई एम यंग, माय रोटी इज राउंड, लेट्स सेटल डाउन। अपनी मोहब्बत का इजहार कर रही उस युवती की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

 

That's one way to put it 😂@rashid.khan19

A post shared by CPL T20 (@cplt20) on Aug 22, 2017 at 6:43pm PDT

Source : News Nation Bureau

rashid khan afghanistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment