अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हजरतउल्लाह जाजई ने शनिवार को टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर अपने नाम किया. जाजई ने यह रिकार्ड यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में बनाया. जाजई ने आयरलैंड के खिलाफ 162 रनों की पारी खेली. इसी के साथ वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर ले गए.
आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकार्ड है जो उन्होंने तीन जुलाई 2018 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में बनाया था. इस मैच में फिंच ने 76 गेंदों पर 172 रनों की पारी खेली थी जिसमें 16 चौके और 10 छक्के शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- ISL 5 : जमशेदपुर की उम्मीदों पर चेन्नइयन ने फेरा पानी, बिना हारे टूर्नामेंट से बाहर हुई टीम
जाजई ने अपनी पारी में 62 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा 16 छक्के लगाए. इसी के साथ उन्होंने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय की एक पारी में सबसे अधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इससे पहले, टी-20 की एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच के नाम था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में 14 छक्के जड़े थे.
हजरतउल्लाह जाजई (नाबाद 162 रन) की रिकॉर्ड पारी के दम पर अफगानिस्तान ने शनिवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 84 रनों से हरा दिया. अफगानिस्तान ने इसके साथ ही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 अजेय बढ़त बना ली है. आयरलैंड के लिए कप्तान पॉल र्स्टलिंग ने 50 गेंदों पर 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 91 रन की तूफानी पारी खेली. टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनका यह सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. उनके अलावा केविन ओ ब्रायन ने 25 गेंदों पर दो चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 37 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- AFG vs IRE: अफगानिस्तान ने T-20 में रचा इतिहास, बनाया 278 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
स्टर्लिग और केविन ने पहले विकेट के लिए 126 रन की शतकीय साझेदारी की. उनके अलावा शेन गेटकाटे ने 24, सिमी सिह ने नाबाद 17 और स्टअर्ट पोयंटर ने नाबाद 15 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से लेग स्पिनर आदिल राशिद ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. उनके अलावा मुजीब उर रहमान और फरीद मलिक ने एक-एक विकेट लिए. इससे पहले, अफगानिस्तान ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 278 रन बनाए जो कि टी-20 के इतिहास में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है.
Source : IANS