logo-image

AFG vs IRE: तेज बारिश की वजह से रद्द हुआ दूसरा मैच.. हजरतुल्लाह, हशमतुल्ला और नबी के अर्धशतक बेकार

अफगानिस्तान हजरतउल्लाह जजई ने 67, रहमत शाह ने 54, हशमतुल्ला शाहिदी ने 52, मोहम्मद नबी ने 24 और जावेद अहमदी ने 22 रन बनाए.

Updated on: 02 Mar 2019, 09:15 PM

देहरादून:

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को खेला गया दूसरा एकदिवसीय क्रिकेट मैच भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. मेजबान अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.3 ओवर में सात विकेट पर 250 रन का स्कोर बना लिया था तभी तेज बारिश आ गई. इसके बाद भी बारिश जारी रहने के कारण मैच को रद्द करने का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : झारखंड ने केरल को 5 विकेट से हराया, आंध्र प्रदेश ने मणिपुर को 91 रनों से दी मात

अफगानिस्तान हजरतउल्लाह जजई ने 67, रहमत शाह ने 54, हशमतुल्ला शाहिदी ने 52, मोहम्मद नबी ने 24 और जावेद अहमदी ने 22 रन बनाए. आयरलैंड की ओर से जॉर्ज डॉकरेल ने तीन, एंडी मैकब्रीन ने दो जबकि बॉयड रैंकिन और सिमी सिंह ने एक-एक विकेट लिए. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच इसी मैदान पर मंगलवार को खेला जाएगा. अफगानिस्तान पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS 1st ODI: शुरुआती धुनाई के बावजूद गेंदबाजों ने कंगारुओं पर लगाई लगाम, एक क्लिक में देखें ऑस्ट्रेलियाई पारी का पूरा हाल