अफगानिस्तान में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच इस साल जून में तीन वनडे मैचों और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज इस साल जून में ही आयोजित होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के साथ खेली जाएगी।
वेस्टइंडीज टीम ने जून, 2014 के बाद कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीती है। उसने 2014 में खेली गई द्विपक्षीय सीरीज में बांग्लादेश को उसी के घर में हराया था। बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है।
यह भी पढ़ें- IPL 2017: गेल, वॉटसन हैं बेंगलुरू के विराट प्लेयर्स, जो बनायेंगे RCB को सीजन 10 का चैंपियन!
अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज दो जून से शुरू होगी, जो सैंट किट्स के वार्नर पार्क में खेली जाएगी, वहीं और तीन वनडे मैचों की सीरीज नौ जून से होगी और यह सैंट लूसिया के डेरेन सेमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के क्रिकेट ऑपरेशन्स के प्रबंधक रोनाल्ड होल्डर ने कहा, 'हमारे लिए यह द्विपक्षीय सीरीज बेहद महत्वपूर्ण होगी। इन दो क्रिकेट प्रारूपों की आईसीसी विश्व रैंकिंग में हम आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।'
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ी मर्व ह्यूज ने विराट कोहली को दी सरेआम गाली
होल्डर ने कहा कि इस द्विपक्षीय श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करके टीम की उम्मीद 2019 आईसीसी विश्व कप में क्वालीफाई करने की होगी, जिसका आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में होगा।
वर्तमान में वेस्टइंडीज टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नौंवे स्थान पर है। इसके अलावा अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमों ने कभी एक-दूसरे के साथ एकदिवसीय मैच नहीं खेले हैं।
Source : IANS