मोहम्मद शहजाद को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिया बड़ा झटका, करार बढ़ाने से किया इंकार

टोलो न्यूज के अनुसार अफगानिस्तान (Afghanistan) क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद शहजाद (Mohammed Shahzad) पर लगातार नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए उनका करार आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया है.

टोलो न्यूज के अनुसार अफगानिस्तान (Afghanistan) क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद शहजाद (Mohammed Shahzad) पर लगातार नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए उनका करार आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया है.

author-image
vineet kumar1
New Update
मोहम्मद शहजाद को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिया बड़ा झटका, करार बढ़ाने से किया इंकार

मोहम्मद शहजाद को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिया बड़ा झटका

अफगानिस्तान (Afghanistan) के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (Mohammed Shahzad) को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एएफसी) ने बड़ा झटका देते हुए क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू करने से इंकार कर दिया है. टोलो न्यूज के अनुसार अफगानिस्तान (Afghanistan) क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद शहजाद (Mohammed Shahzad) पर लगातार नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए उनका करार आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया है.

Advertisment

गौरतलब है कि विश्व कप के दौरान चोट के चलते बीच में ही मोहम्मद शहजाद (Mohammed Shahzad) को वापस भेज दिया गया था जिसके बाद मोहम्मद शहजाद (Mohammed Shahzad) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) क्रिकेट बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाते हुए चौंकाने वाले खुलासे किये थे.

और पढ़ें: मैदान के बाहर भी रिकॉर्ड बना रहे सचिन तेंदुलकर, अब सोशल मीडिया पर किया यह काम

मोहम्मद शहजाद (Mohammed Shahzad) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) क्रिकेट बोर्ड पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था. मोहम्मद शहजाद (Mohammed Shahzad) ने कहा कि वह विश्व कप (World Cup) में टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए फिट हैं लेकिन देश के क्रिकेट बोर्ड (अफगानिस्तान (Afghanistan) क्रिकेट बोर्ड) ने उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर करने की साजिश रची है.

पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में मोहम्मद शहजाद (Mohammed Shahzad) का बायां घुटना चोटिल हो गया था लेकिन वह विश्व कप (World Cup) में ऑस्ट्रेलिया (एक जून) और श्रीलंका (चार जून) के खिलाफ टीम के शुरुआती दो मैचों में वह टीम का हिस्सा थे.

आयोजकों ने हालांकि बताया कि ‘घुटने की चोट’ के कारण वह न्यूजीलैंड (New Zealand) (आठ जून) के खिलाफ और विश्व कप (World Cup) के बाकी बचे मैचों में नहीं खेल सकेंगे.

और पढ़ें: NADA के अंदर आई BCCI, जानें क्या बोले खेल मंत्री किरण रिजिजू

एकदिवसीय क्रिकेट में छह शतक लगाने वाले बत्तीस साल के मोहम्मद शहजाद (Mohammed Shahzad) ने कहा, ‘मुझे अब भी नहीं पता कि जब मैं खेलने के लिए फिट हूं तो अनफिट क्यों घोषित कर दिया गया. बोर्ड (एसीबी) में कोई मेरे खिलाफ साजिश कर रहा है. सिर्फ मैनेजर, चिकित्सक और कप्तान को पता था कि मुझे टीम से बाहर किया जा रहा है. यहां तक कि कोच (फिल सिमंस) को भी इसके बारे में बाद में पता चला. यह दिल दुखाने वाला है.'

मोहम्मद शहजाद (Mohammed Shahzad) ने कहा कि 'मेरे घुटने में पुरानी चोट थी, जिससे उबर रहा था. फिजियो ने मुझसे कहा था कि यदि मैं थोड़ा आराम करता हूं तो ठीक हो जाऊंगा और अचानक से मुझे बाहर कर दिया गया.'

और पढ़ें: INDvsWI: गयाना में कप्‍तान विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास, तोड़ सकते हैं यह 3 बड़े रिकॉर्ड

धुआंधार बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मुकाबले से पहले मैंने अपना अभ्यास पूरा किया और इसके बाद जब मैंने अपना फोन देखा तो मुझे पता चला कि घुटने में चोट का कारण बताकर मुझे बाहर किया जा रहा. टीम बस में भी किसी को इसके बारे में पता नहीं था, वे सभी मेरी तरह आश्चर्यचकित थे.’

मोहम्मद शहजाद (Mohammed Shahzad) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के लिए 84 एकदिवसीय, 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच खेले हैं.

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment