logo-image

अंडर-19 विश्व कप : सेमीफाइनल में पहुंचा अफगानिस्तान

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने गुरुवार को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Updated on: 25 Jan 2018, 02:14 PM

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने गुरुवार को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 202 रनों से हरा दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने छह विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाए। इस लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम हासिल नहीं कर पाई और केवल 107 रनों पर ही ढेर हो गई।

अफगानिस्तान के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज (69), इब्राहिम जादरान (68) और बाहिर शाह (नाबाद 67) के अलावा, अजमतुल्लाह ओमारजाई (66) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।

इस पारी में न्यूजीलैंड के लिए संदीप पाटिल ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज अफगानिस्तान के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए। कटेने क्लार्क ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक 38 रन बनाए। इसके अलावा, टीम का कोई भी बल्लेबाज मैदान पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया।

न्यूजीलैंड की पारी 107 रनों पर समेटने में अफगानिस्तान के लिए मुजीब और कैस अहमद ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने चार-चार विकेट लिए।