Advertisment

अफगानिस्तान को बेहतर टीम बनाने के लिए राशिद खान ने दिया गुरुमंत्र, बताया खेल सुधारने का फॉर्मुला

राशिद ने कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ पांच साल में सिर्फ दो बार खेले हैं. हमें अगर अच्छी टीम बनना है तो हमें लगातार मजबूत टीमों के साथ खेलना होगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
अफगानिस्तान को बेहतर टीम बनाने के लिए राशिद खान ने दिया गुरुमंत्र, बताया खेल सुधारने का फॉर्मुला

राशिद खान, image courtesy: VVSLaxman281/ Twitter

Advertisment

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कहा है कि उनकी टीम जब टेस्ट खेलने वाले शीर्ष देशों के साथ लगातार मैच खेलेगी तभी उनके खेल के स्तर में सुधार होगा. अफगानिस्तान ने हाल ही में बांग्लादेश को उसके घर में मात देकर अपनी दूसरी टेस्ट जीत दर्ज की थी. यह अफगानिस्तान का तीसरा टेस्ट मैच था जिसमें उसने बांग्लादेश को 224 रनों से हराकर पूरी दुनिया को सोचने के लिए मजबूक कर दिया था.

ये भी पढ़ें- गुरुवार को BCCI के सामने पेश होंगे राहुल द्रविड़ और मयंक पारिख, जानें क्या है मामला

त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के खत्म होने के बाद राशिद ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "हम हमेशा से ट्रैक पर थे. विश्व कप में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा था. हमने मैच बनाए थे लेकिन खत्म करने में सफल नहीं हो पाए थे. हमने अपने अंतिम पांच मैच आखिरी के पांच ओवरों में गंवाए थे. हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी लय में थी, लेकिन हम अंजाम तक नहीं पहुंच सके. हम नए हैं, इसलिए जितना खेलेंगे उतना बेहतर होते जाएंगे."

ये भी पढ़ें- Video: रनआउट के बाद वापस नहीं जा रहा था बल्लेबाज, पिच पर ही साथी खिलाड़ी से हो गया झगड़ा

राशिद ने कहा, "हम ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ पांच साल में सिर्फ दो बार खेले हैं. हमें अगर अच्छी टीम बनना है तो हमें लगातार मजबूत टीमों के साथ खेलना होगा, चार साल में केवल एक मैच खेलने से हमारे खेल में कोई सुधार नहीं हो पाएगा."

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Sports News Afghanistan Cricket Team rashid khan Cricket News Afghanistan Captain
Advertisment
Advertisment
Advertisment