अफगानिस्तान बना वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर 2018 का चैंपियन (आईसीसी)
आईसीसी वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर 2018 का खिताब अफगानिस्तान ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया।
आपको बता दे आईसीसी विश्वकप 2019 के लिए वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान दोनों क्वॉलिफाई कर चुके है।
विश्वकप क्वॉलिफाईर के फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने 46.5 ओवर में 2014 रन पर ऑल-आउट हो गई थी। 205 रन का लक्ष्य हांसिल करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 40.4 ओवर में 3 विकेट गंवा कर लक्ष्य पा लिया।
अफगानिस्तान की तरफ से युवा स्पिनर मुजीब जादरान ने 4 विकेट लिए जबकि दूसरे गेंदबाज गुलबदीन नायब ने 2 विकेट झटके। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद शहजाद ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रहमत शाह ने 51 रन बनाए।
They've done it! 🇦🇫
— ICC (@ICC) March 25, 2018
Afghanistan complete one of the most improbable turnarounds, qualifying for the @cricketworldcup and lifting the #CWCQ trophy!#WIvAFG scorecard ➡ https://t.co/Cy2DXv5ibdpic.twitter.com/lGRSlzQhh5