Advertisment

अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 5 विकेट से दी मात, 2019 वर्ल्ड कप में बनाई जगह

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2018 में खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 5 विकेट से हरा दिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 5 विकेट से दी मात, 2019 वर्ल्ड कप में बनाई जगह

अफगानिस्तान टीम (फाइल फोटो)

Advertisment

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2018 में खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 5 विकेट से हरा दिया है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को हराकर वर्ल्ड कप 2019 में जगह बना ली है।

इसके साथ ही 2019 विश्व कप के लिए अब सारी टीमें तय हो गई हैं। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 209 रनों का लक्ष्य दिया था।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 49.1 ओवर में 213 रन बना लिए और 5 विकेट से जीत हासिल करके पहली बार वर्ल्ड कप 2019 के लिए क्वालीफाई कर लिया।

अफगानिस्तान की जीत के हीरो रहे अशगर स्टैनिकजई। स्टैनिकजई ने चोटिल होने के बावजूद देश के लिए मैच जिताऊ पारी खेली। स्टैनिकजई के लिए बार-बार फिजियो को मैदान पर आना पड़ रहा था लेकिन स्टैनिकजई ने बल्लेबाजी जारी रखी। स्टैनिकजई ने नाबाद (39) रन बनाए और टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी।

और पढ़ें: IPL 2018: चौथी बार खिताब जीतने उतरेगी मुंबई, देखिए कैसी है टीम

टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज मोहम्मज शहजाद और गुलबादीन नैब ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े। दोनों ने अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इसी बीच शहजाद ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया।

हालांकि अर्धशतक लगाने के बाद वो ज्यादा देर तक क्रीज पर ठहर नहीं सके और (54) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रहमत शाह ने नैब का साथ दिया और दोनों ने स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया।

आयरलैंड की तरफ से पॉल स्टर्लिंग ने सबसे ज्यादा (55), केविन ओ ब्रायन ने (41), नील ओ ब्रायन ने (36) रनों की पारी खेली। वहीं, अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने (3), दौलत जादरान ने 2 और मोहम्मद नबी ने 1 विकेट हासिल किया।

और पढ़ेंः IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब में युवराज सिंह की फिर हुई वापसी, देखिए पूरी टीम

Source : News Nation Bureau

afghanistan beat ireland News in Hindi afghanistan win afghanistan Ireland afghanistan qualify for 2019 Cricket World Cup 2019 Cricket World Cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment