अफगानिस्तान ने किया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ, 3-0 से सीरीज हराया

2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी अफगानिस्तान ने शुक्रवार को खेले गए तीसरे और अंतिम मैच को 1 रन से जीत लिया है।

2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी अफगानिस्तान ने शुक्रवार को खेले गए तीसरे और अंतिम मैच को 1 रन से जीत लिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
अफगानिस्तान ने किया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ, 3-0 से सीरीज हराया

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)

बांग्लादेश को 3 टी-20 मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान ने 3-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी अफगानिस्तान ने शुक्रवार को खेले गए तीसरे और अंतिम मैच को 1 रन से जीत लिया है।

Advertisment

इस मैच में अफगावनिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाए जवाब में बांग्लादेश की टीम 144 रन ही बना पाई।

टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद सहजाद ने 26 और उस्मान रनी ने 26 रन बनाकर टीम को ठोस शुरुआत दी।

दोनों के बीच 55 रनों की सांझेदारी हुई। इसके बाद समीउल्लाह शेनवारी नाबाद 33 रन के बदौलत अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 145 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की तरफ से मुश्फिकर रहमान ने सर्वाधिक 46 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

राशिद खान को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

और पढ़ें: कोहली को पॉली उमरीगर अवॉर्ड, हरमनप्रीत-स्मृति को भी BCCI करेगी सम्मानित

Source : News Nation Bureau

afghanistan Bangladesh
      
Advertisment